ETV Bharat / business

रोजगार संकट: मई महीने में हायरिंग एक्टिविटी में 61 फीसदी गिरावट - बिजनेस न्यूज

जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के रिपोर्ट के अनुसार यह लगातार दूसरा महीना है, जब हायरिंग एक्टिविटी में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

रोजगार संकट: मई महीने में हायरिंग एक्टिविटी में 61 फीसदी गिरावट
रोजगार संकट: मई महीने में हायरिंग एक्टिविटी में 61 फीसदी गिरावट
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी और राष्ट्रव्यापी राजकीय बंद की मार झेल रहे भारत में मई महीने में हायरिंग एक्टिविटी (नौकरी के लिए भर्ती) में 61 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है.

यह लगातार दूसरा महीना है, जब हायरिंग एक्टिविटी में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. यह बात जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कही.

ये भी पढ़ें-मुझे अमेरिका भेजने के लिए पिता ने एक साल की सैलरी खर्च कर खरीदा था प्लेन का टिकट: सुंदर पिचाई

मई महीने में किस क्षेत्र में कितनी गिरी हायरिंग एक्टिविटी

  • होटल, रेस्तरां, यात्रा और एयरलाइंस उद्योगों: -91 प्रतिशत
  • रिटेल क्षेत्र: - 87 प्रतिशत
  • ऑटो क्षेत्र: -76 प्रतिशत
  • बीएफएसआई: -70 प्रतिशत

नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल ने कहा, "लॉकडाउन के विस्तार से लगातार तीसरे महीने हायरिंग एक्टिविटी में गिरावट आई है."

हाल ही में रिक्रूटर्स (भर्ती करने वाले) और एचआर प्रमुख के साथ किए गए एक सर्वे में लगभग 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अभी भी हायरिंग संकटपूर्ण स्थिति में है.

गोयल ने एक बयान कहा, "हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं कि हायरिंग और प्रतिभा (टैलेंट) की खोज सरल हो और 'टेप-अप' पहल के तहत भर्तीकर्ताओं तक नौकरी करने वालों की आसानी से पहुंच स्थापित हो."

मई के लिए 'द नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स' के अनुसार, विभिन्न शहरों में नौकरी प्राप्त करने के मामले में 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

महानगरों में अधिक देखी जा रही है. कोलकाता में जहां 68 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं दिल्ली में (-67 प्रतिशत) और मुंबई (-67 प्रतिशत) गिरावट देखी गई है.

शून्य से तीन साल तक के अनुभव रखने वालों के लिए 66 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई है.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी और राष्ट्रव्यापी राजकीय बंद की मार झेल रहे भारत में मई महीने में हायरिंग एक्टिविटी (नौकरी के लिए भर्ती) में 61 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई है.

यह लगातार दूसरा महीना है, जब हायरिंग एक्टिविटी में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. यह बात जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कही.

ये भी पढ़ें-मुझे अमेरिका भेजने के लिए पिता ने एक साल की सैलरी खर्च कर खरीदा था प्लेन का टिकट: सुंदर पिचाई

मई महीने में किस क्षेत्र में कितनी गिरी हायरिंग एक्टिविटी

  • होटल, रेस्तरां, यात्रा और एयरलाइंस उद्योगों: -91 प्रतिशत
  • रिटेल क्षेत्र: - 87 प्रतिशत
  • ऑटो क्षेत्र: -76 प्रतिशत
  • बीएफएसआई: -70 प्रतिशत

नौकरी डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर पवन गोयल ने कहा, "लॉकडाउन के विस्तार से लगातार तीसरे महीने हायरिंग एक्टिविटी में गिरावट आई है."

हाल ही में रिक्रूटर्स (भर्ती करने वाले) और एचआर प्रमुख के साथ किए गए एक सर्वे में लगभग 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अभी भी हायरिंग संकटपूर्ण स्थिति में है.

गोयल ने एक बयान कहा, "हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं कि हायरिंग और प्रतिभा (टैलेंट) की खोज सरल हो और 'टेप-अप' पहल के तहत भर्तीकर्ताओं तक नौकरी करने वालों की आसानी से पहुंच स्थापित हो."

मई के लिए 'द नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स' के अनुसार, विभिन्न शहरों में नौकरी प्राप्त करने के मामले में 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

महानगरों में अधिक देखी जा रही है. कोलकाता में जहां 68 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं दिल्ली में (-67 प्रतिशत) और मुंबई (-67 प्रतिशत) गिरावट देखी गई है.

शून्य से तीन साल तक के अनुभव रखने वालों के लिए 66 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई है.

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.