नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने ओडिशा के चक्रवात प्रभावित 14 जिलों के लिये अप्रैल महीने की बिक्री का संक्षिप्त विवरण दाखिल करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 20 जून कर दी है.
इसी तरह अप्रैल के लिये अंतिम बिक्री रिटर्न यानी जीएसटीआर-1 दायर करने की समयसीमा भी एक महीने बढाकर 10 जून कर दी गयी है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने दो अलग अधिसूचनाओं में कहा कि ये समयसीमाएं अंगुल, बालासोर, भदरक, कटक, ढेंकनाल, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रापारा, केओंझार, खोरधा, मयूरभंज, नयागढ़ और पुरी जिलों में पंजीकृत करदाताओं के लिये बढ़ायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें- टीसीएस के सीईओ का वार्षिक वेतन 28 प्रतिशत बढ़ा, बीते वित्त वर्ष में 16 करोड़ रुपये मिले
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ओडिशा के कई राज्य चक्रवात फोनी की चपेट में आ गये. इसके चलते राज्य में 64 लोगों की मौत हुई तथा कम से कम 241 लोग घायल हुए.
ओडिशा के चक्रवात प्रभावित इलाकों में जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की तारीखें बढ़ी - CBIC
ओडिशा के चक्रवात प्रभावित 14 जिलों के लिये अप्रैल महीने की बिक्री का संक्षिप्त विवरण दाखिल करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 20 जून कर दी है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने ओडिशा के चक्रवात प्रभावित 14 जिलों के लिये अप्रैल महीने की बिक्री का संक्षिप्त विवरण दाखिल करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 20 जून कर दी है.
इसी तरह अप्रैल के लिये अंतिम बिक्री रिटर्न यानी जीएसटीआर-1 दायर करने की समयसीमा भी एक महीने बढाकर 10 जून कर दी गयी है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने दो अलग अधिसूचनाओं में कहा कि ये समयसीमाएं अंगुल, बालासोर, भदरक, कटक, ढेंकनाल, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रापारा, केओंझार, खोरधा, मयूरभंज, नयागढ़ और पुरी जिलों में पंजीकृत करदाताओं के लिये बढ़ायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें- टीसीएस के सीईओ का वार्षिक वेतन 28 प्रतिशत बढ़ा, बीते वित्त वर्ष में 16 करोड़ रुपये मिले
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ओडिशा के कई राज्य चक्रवात फोनी की चपेट में आ गये. इसके चलते राज्य में 64 लोगों की मौत हुई तथा कम से कम 241 लोग घायल हुए.
ओडिशा के चक्रवात प्रभावित इलाकों में जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की तारीखें बढ़ी
नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने ओडिशा के चक्रवात प्रभावित 14 जिलों के लिये अप्रैल महीने की बिक्री का संक्षिप्त विवरण दाखिल करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 20 जून कर दी है.
इसी तरह अप्रैल के लिये अंतिम बिक्री रिटर्न यानी जीएसटीआर-1 दायर करने की समयसीमा भी एक महीने बढाकर 10 जून कर दी गयी है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने दो अलग अधिसूचनाओं में कहा कि ये समयसीमाएं अंगुल, बालासोर, भदरक, कटक, ढेंकनाल, गंजाम, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रापारा, केओंझार, खोरधा, मयूरभंज, नयागढ़ और पुरी जिलों में पंजीकृत करदाताओं के लिये बढ़ायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें-
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ओडिशा के कई राज्य चक्रवात फोनी की चपेट में आ गये. इसके चलते राज्य में 64 लोगों की मौत हुई तथा कम से कम 241 लोग घायल हुए.
Conclusion: