नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध भारतीय डेवलपर्स के लिए गूगल एप्स के साथ आगे आने का एक महान अवसर है.
डिजिटल इंडिया के पांच वर्ष के मौके पर एक डिजिटल सम्मेलन में प्रसाद ने कहा कि भारत के पास प्रौद्योगिकी के मामले में आवश्यक बौद्धिक क्षमता है.
उन्होंने विदेशी मोबाइल एप्लीकेशंस पर निर्भरता त्यागने का आह्वान किया, जिनके विभिन्न कारणों के लिए अपना एजेंडा होता है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद से फार्मा शेयरों में 55 प्रतिशत की तेजी, ग्लेनमार्क और अरबिंदो फार्मा ने किया पैसा डबल
केंद्र सरकार ने सोमवार को टिकटॉक, वीचैट और यूसी ब्राउसर व श्याओमी के एमआई कम्युनिटी सहित 59 चिनी एप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर प्रतिबंधित कर दिया, क्योंकि भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंध, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी पीएलए के सैनिकों के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से तनावपूर्ण बने हुए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 59 चीनी एप्स की सूची जारी की है, जो अब भारत में प्रतिबंधित हैं.
मंत्रालय ने कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि विश्वसनीय सूचना मिली है कि ये एप्स ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं, जो भारत की संप्रभुता और एकता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं.
(आईएएनएस)