नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को मलेरिया-रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर निर्यात प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.
सरकार ने 25 मार्च को कोविड-19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर दवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीएफएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, "हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन एपीआई (सक्रिय दवा सामग्री) की निर्यात नीति और इसके प्रभाव को तत्काल प्रभाव से मुक्त करने के लिए निषिद्ध है."
(पीटीआई)
ये भी पढ़ें: चीन जिस तरह का व्यवहार कर रहा है, हम सभी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें: पासवान