ETV Bharat / business

सरकार ने 12 पीएसबी के लिए 48,239 करोड़ पुनर्पूंजीकरण योजना की घोषणा की - पीसीए

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को इस वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, ताकि उन्हें नियामक पूंजी आवश्यकताओं और वित्त योजनाओं की योजनाओं को बनाए रखने में मदद मिल सके.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:02 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार कॉर्पोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक में 6,896 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो कि आरबीआई के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) की निगरानी में हैं.

इसके अलावा, 4,638 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को प्रदान किए जाएंगे. ये बैंक हाल ही में आरबीआई के नियामक पर्यवेक्षी ढांचे पीसीए से बाहर आए हैं.

कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक को 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपये मिलेंगे.

  • Govt approves ₹ 48239 cr recap to 12 PSBs (₹ 1 lakh cr in FY) to equip 2 better-performing PSBs to be above reg PCA triggers, ensure PSBs brought out remain above PCA triggers, avoid PCA for PSBs in breach, & min reg capital for all PCA PSBs @PMOIndia @FinMinIndia @PIB_India pic.twitter.com/4dyY57ixHb

    — Rajeev kumar (@rajeevkumr) February 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार पीसीए के तहत चार अन्य बैंकों - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,535 करोड़ रुपये देगी।

business news, psb, recapitalisation, finance ministry, pca, rajiv kumar, कारोबार न्यूज, पीएसबी, पुनर्पूंजीकरण योजना, वित्त मंत्रालय, पीसीए, राजीव कुमार
बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की राशि

सरकार ने दिसंबर में पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड के माध्यम से सात सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 28,615 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : सरकार ने अब तक विनिवेश से जुटाए 53,558 करोड़ रुपये, 80 हजार करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

नई दिल्ली : वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार कॉर्पोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक में 6,896 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो कि आरबीआई के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) की निगरानी में हैं.

इसके अलावा, 4,638 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को प्रदान किए जाएंगे. ये बैंक हाल ही में आरबीआई के नियामक पर्यवेक्षी ढांचे पीसीए से बाहर आए हैं.

कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक को 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपये मिलेंगे.

  • Govt approves ₹ 48239 cr recap to 12 PSBs (₹ 1 lakh cr in FY) to equip 2 better-performing PSBs to be above reg PCA triggers, ensure PSBs brought out remain above PCA triggers, avoid PCA for PSBs in breach, & min reg capital for all PCA PSBs @PMOIndia @FinMinIndia @PIB_India pic.twitter.com/4dyY57ixHb

    — Rajeev kumar (@rajeevkumr) February 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार पीसीए के तहत चार अन्य बैंकों - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,535 करोड़ रुपये देगी।

business news, psb, recapitalisation, finance ministry, pca, rajiv kumar, कारोबार न्यूज, पीएसबी, पुनर्पूंजीकरण योजना, वित्त मंत्रालय, पीसीए, राजीव कुमार
बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की राशि

सरकार ने दिसंबर में पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड के माध्यम से सात सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 28,615 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : सरकार ने अब तक विनिवेश से जुटाए 53,558 करोड़ रुपये, 80 हजार करोड़ जुटाने का है लक्ष्य

Intro:Body:

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को इस वित्तीय वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, ताकि उन्हें नियामक पूंजी आवश्यकताओं और वित्त योजनाओं की योजनाओं को बनाए रखने में मदद मिल सके.

नई दिल्ली : वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार कॉर्पोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक में 6,896 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो कि आरबीआई के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) की निगरानी में हैं.

इसके अलावा, 4,638 करोड़ रुपये और 205 करोड़ रुपये बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को प्रदान किए जाएंगे. ये बैंक हाल ही में आरबीआई के नियामक पर्यवेक्षी ढांचे पीसीए से बाहर आए हैं.

कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक को 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सरकार पीसीए के तहत चार अन्य बैंकों - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,535 करोड़ रुपये देगी।

सरकार ने दिसंबर में पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड के माध्यम से सात सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 28,615 करोड़ रुपये का निवेश किया था.


Conclusion:
Last Updated : Feb 20, 2019, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.