दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा कि उद्योग ने दिसंबर, 2019 तक 10 लाख वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की प्रतिबद्धता जताई थी. उन्होंने कहा कि अब तक 3.7 लाख वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि नेटवर्कों की इंटरऑपरेबिलिटी को लेकर सुरक्षा संबंधी मंजूरी मिलने के बाद उपभोक्ता सुचारू इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे और इससे छोटे उद्यमियों के लिए आय का एक स्रोत भी विकसित होगा.
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा वृद्धि बाजार के रूप में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत: बीपी
सुंदरराजन ने कहा, “ हम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) और सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम इंटरऑपरेबल सार्वजनिक वाईफाई की शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही. सुंदरराजन ने कहा कि इंटरऑपरेबिलिटी का प्रस्तावित मॉडल बड़े बदलाव लाने वाला होगा.
उन्होंने एक उदाहरण के जरिये प्रस्तावित बदलावों को समझाने की कोशिश की, “आज अगर आप हवाई अड्डा पर जाते हैं तो आपको हर बार लॉग इन करना होता है और कुछ मौकों पर भुगतान भी करना होता है. इंटरऑपरेबिलिटी का मतलब है कि आप किसी भी सेवा प्रदाता के वाईफाई सेवा का कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको केवल एक बार भुगतान करना होगा, लॉग इन करना होगा एवं कहीं भी उसका इस्तेमाल कर सकेंगे. यह पूरी तरह नई चीज होगी.”
सार्वजनिक डेटा कार्यालय या पीडीओ मॉडल के जरिये इससे छोटे उद्यमियों को आय का स्रोत भी हासिल हो जाएगा. भारत में डेटा की खपत बढ़ रही है और ऐसे में सार्वजनिक वाईफाई देश के लिए अहम है.
(भाषा)