पणजी: उपचुनाव में एक प्रमुख मुद्दे के रूप में उभरने वाले कैसीनो के साथ, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार तटीय राज्य में संचालित अपतटीय कसीनो को बंद करने के राज्य भाजपा के प्रस्ताव पर विचार कर रही थी.
सावंत ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "उन्होंने मुझे एक प्रस्ताव भेजा है. सरकार इस पर विचार करेगी और फिर निर्णय लेगी. मैंने अभी तक इस प्रस्ताव को विस्तार से नहीं पढ़ा है."
यह टिप्पणी 19 मई के उपचुनाव से पहले के दिनों को महत्व देती है, जिसमें तीन राजनीतिक दलों, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और गोवा सुरक्षा मंच ने अपतटीय कैसीनो बंद करने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें: पैनासोनिक ने ईवी चार्जिग सेवा लॉन्च की
भारतीय जनता पार्टी भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने सात अपतटीय कैसीनो को बंद करने की मांग की थी.
तेंदुलकर ने कहा कि उनकी पार्टी नौ तटवर्ती कैसिनो को बंद करने की भी मांग करेगी.
गोवा के दो मुख्य राजनीतिक दल, कांग्रेस और भाजपा का कैसिनो उद्योग के साथ एक ऐतिहासिक इतिहास रहा है.