नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बुधवार को कहा कि अगर रेलवे को यात्री किराया दरों को "तय" करने की स्वतंत्रता मिले, तो माल भाड़े को तर्कसंगत बनाया जा सकता है. भारतीय उद्योग परिसंघ के दो दिवसीय रेल संपर्क कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विनोद ने कहा कि रेलवे के समक्ष मांग की नहीं बल्कि क्षमता की कमी की समस्याएं हैं.
उन्होंने कहा, यदि आप वास्तव में व्यावसायिक मायनों की बात करें तो हम यात्री वर्ग में पैसा गंवा रहे हैं और इससे माल भाड़ा वर्ग में समस्याएं पैदा हो रही हैं. हर कोई जानता है कि हम माल भाड़ा बढ़ाकर सब्सिडी को लेकर संतुलन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के कई क्षेत्रों में निवेश के लिए बड़े अवसर: गोयल
विनोद ने कहा, "अगर हमें सचमुच यात्री वर्ग में दाम तय करने की आजादी मिले तो मुझे पूरा यकीन है कि माल भाड़े को तर्कसंगत बनाया जा सकता है, लेकिन यह ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें एक-एक कर हल किया जा सकता है."
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास में लंबी छलांग लगाने को तैयारी कर रहा है.