वॉशिंगटन : अमेरिकी प्रौद्योगिकी समूह फेसबुक ने भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन की खोज के लिए एक टूल बनाने में भारत सरकार के साथ भागीदारी की है. यह टूल लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए आस-पास के स्थानों की पहचान करने में मदद करेगा.
वैक्सीन ट्रैकर टूल की सहायता से उपयोगकर्ताओं को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए निकटतम वैक्सीन केंद्र स्थानों और उनके संचालन के घंटों का पता लगाने की सुविधा मिलेगी.
इस सप्ताह की शुरुआत में, फेसबुक ने भारत में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रयासों के तहत 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान की घोषणा की.
ट्रैकर टूल 'कोविन' पोर्टल पर पंजीकरण करने और टीकाकरण नियुक्तियों को शेड्यूल करने के लिए लिंक के साथ-साथ वॉक-इन विकल्प (45 साल और उससे अधिक के लिए) को भी एकत्र और प्रदर्शित करेगा.
फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में मोबाइल एप पर वैक्सीन फाइंडर टूल को 17 भाषाओं में उपलब्ध कराना शुरू करेगा, ताकि लोगों को वैक्सीन पाने के लिए स्थानों की तलाश करने में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें : प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन नहीं लगी तो रोक देंगे काम : पायलट यूनियन