ETV Bharat / business

राहुल गांधी ने किया देश से बड़ा वादा, हर गरीब परिवार को मिलेगा 72 हजार प्रतिवर्ष

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 3:21 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 4:19 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी. यह दुनिया में गरीबों के साथ सबसे बड़ा इंसाफ होगा, जो कांग्रेस पार्टी भारत से शुरू करेगी.

राहुल गांधी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी यदि सत्ता में आई तो देश के हर गरीब को प्रतिमा ₹12000 की न्यूनतम आय गारंटी देगी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात की घोषणा की. राहुल ने यह साफ किया कि देश में प्रतिवर्ष ₹72000 की न्यूनतम आय की सीमा कांग्रेस पार्टी ने तय किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी. यह दुनिया में गरीबों के साथ सबसे बड़ा इंसाफ होगा, जो कांग्रेस पार्टी भारत से शुरू करेगी. राहुल ने स्पष्ट किया कि न्यूनतम माय गारंटी के हिसाब से सरकार ने यह तय किया है यदि कोई व्यक्ति ₹6000 की मासिक आमदनी हासिल करता है, तो उसकी आमदनी की सीमा को ₹12000 तक पहुंचाया जाएगा.

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक की समाप्ति के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमने ऐसा फैसला किया है जिससे आप चौक जायेंगे, हैरान हो जाएंगे. गरीबों के साथ किए जाने वाला यह सबसे बड़ा इंसाफ होगा. कांग्रेस ने एक समय मनरेगा लाकर रोजगार की गारंटी दी थी. अब कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया है कि जिस प्रकार मोदी सरकार अमीरों का ऋण माफ करती है, कांग्रेस गरीबों के साथ इंसाफ करेगी.

हमारी आर्थिक सर्वेक्षण टीम ने इस बात का जायजा ले लिया है और इस हिसाब से यह तय किया गया है कि हम देश के 25 करोड़ लोगों तक न्यूनतम आय गारंटी को पहुंचा सकेंगे. राहुल ने साफ किया कि देश में गरीबी हटाओ का नारा बहुत दिनों से चला लेकिन अब वक्त है कि गरीबों के साथ इंसाफ हो.

राहुल ने इन सवालों के जवाब में कि पैसा कहां से आएगा साफ किया कि जब अमीरों के ऋण माफ किए जाते हैं तब यह सवाल नहीं उठता. हमने हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद जो फैसला किया था किसानों की ऋण माफी का वह 10 दिन के अंदर निभाया. हम देश से वादा करते हैं कि ठीक उसी तरह हम केंद्र की सत्ता में आते ही न्यूनतम आय गारंटी लागू कर देंगे. जो गरीबों को इंसाफ दिलाने वाला दुनिया का सबसे अहम फैसला होगा.
यह भी पढ़ें : पीएमएवाई के तहत मात्र 39 फीसदी घर बने : रिपोर्ट

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी यदि सत्ता में आई तो देश के हर गरीब को प्रतिमा ₹12000 की न्यूनतम आय गारंटी देगी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात की घोषणा की. राहुल ने यह साफ किया कि देश में प्रतिवर्ष ₹72000 की न्यूनतम आय की सीमा कांग्रेस पार्टी ने तय किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी. यह दुनिया में गरीबों के साथ सबसे बड़ा इंसाफ होगा, जो कांग्रेस पार्टी भारत से शुरू करेगी. राहुल ने स्पष्ट किया कि न्यूनतम माय गारंटी के हिसाब से सरकार ने यह तय किया है यदि कोई व्यक्ति ₹6000 की मासिक आमदनी हासिल करता है, तो उसकी आमदनी की सीमा को ₹12000 तक पहुंचाया जाएगा.

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक की समाप्ति के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमने ऐसा फैसला किया है जिससे आप चौक जायेंगे, हैरान हो जाएंगे. गरीबों के साथ किए जाने वाला यह सबसे बड़ा इंसाफ होगा. कांग्रेस ने एक समय मनरेगा लाकर रोजगार की गारंटी दी थी. अब कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया है कि जिस प्रकार मोदी सरकार अमीरों का ऋण माफ करती है, कांग्रेस गरीबों के साथ इंसाफ करेगी.

हमारी आर्थिक सर्वेक्षण टीम ने इस बात का जायजा ले लिया है और इस हिसाब से यह तय किया गया है कि हम देश के 25 करोड़ लोगों तक न्यूनतम आय गारंटी को पहुंचा सकेंगे. राहुल ने साफ किया कि देश में गरीबी हटाओ का नारा बहुत दिनों से चला लेकिन अब वक्त है कि गरीबों के साथ इंसाफ हो.

राहुल ने इन सवालों के जवाब में कि पैसा कहां से आएगा साफ किया कि जब अमीरों के ऋण माफ किए जाते हैं तब यह सवाल नहीं उठता. हमने हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद जो फैसला किया था किसानों की ऋण माफी का वह 10 दिन के अंदर निभाया. हम देश से वादा करते हैं कि ठीक उसी तरह हम केंद्र की सत्ता में आते ही न्यूनतम आय गारंटी लागू कर देंगे. जो गरीबों को इंसाफ दिलाने वाला दुनिया का सबसे अहम फैसला होगा.
यह भी पढ़ें : पीएमएवाई के तहत मात्र 39 फीसदी घर बने : रिपोर्ट

Intro:Body:

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी यदि सत्ता में आई तो देश के हर गरीब को प्रतिमा ₹12000 की न्यूनतम आय गारंटी देगी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात की घोषणा की. राहुल ने यह साफ किया कि देश में प्रतिवर्ष ₹72000 की न्यूनतम आय की सीमा कांग्रेस पार्टी ने तय किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी. यह दुनिया में गरीबों के साथ सबसे बड़ा इंसाफ होगा, जो कांग्रेस पार्टी भारत से शुरू करेगी. राहुल ने स्पष्ट किया कि न्यूनतम माय गारंटी के हिसाब से सरकार ने यह तय किया है यदि कोई व्यक्ति ₹6000 की मासिक आमदनी हासिल करता है, तो उसकी आमदनी की सीमा को ₹12000 तक पहुंचाया जाएगा.

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक की समाप्ति के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमने ऐसा फैसला किया है जिससे आप चौक जायेंगे, हैरान हो जाएंगे. गरीबों के साथ किए जाने वाला यह सबसे बड़ा इंसाफ होगा. कांग्रेस ने एक समय मनरेगा लाकर रोजगार की गारंटी दी थी. अब कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया है कि जिस प्रकार मोदी सरकार अमीरों का ऋण माफ करती है, कांग्रेस गरीबों के साथ इंसाफ करेगी.

हमारी आर्थिक सर्वेक्षण टीम ने इस बात का जायजा ले लिया है और इस हिसाब से यह तय किया गया है कि हम देश के 25 करोड़ लोगों तक न्यूनतम आय गारंटी को पहुंचा सकेंगे. राहुल ने साफ किया कि देश में गरीबी हटाओ का नारा बहुत दिनों से चला लेकिन अब वक्त है कि गरीबों के साथ इंसाफ हो.

राहुल ने इन सवालों के जवाब में कि पैसा कहां से आएगा साफ किया कि जब अमीरों के ऋण माफ किए जाते हैं तब यह सवाल नहीं उठता. हमने हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद जो फैसला किया था किसानों की ऋण माफी का वह 10 दिन के अंदर निभाया. हम देश से वादा करते हैं कि ठीक उसी तरह हम केंद्र की सत्ता में आते ही न्यूनतम आय गारंटी लागू कर देंगे. जो गरीबों को इंसाफ दिलाने वाला दुनिया का सबसे अहम फैसला होगा.


Conclusion:
Last Updated : Mar 25, 2019, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.