बिजनेस डेस्क, ईटीवी भारत: कोरोना ने लोगों के जीवन शैली पर एक व्यापक असर डाला है. अनलॉक की तरफ बढ़ते हुए जहां एक तरफ देश में स्थिति सामान्य हो रही है, वहीं अभी भी लोग सार्वजनिक स्थल और भीड भाड़ भरे स्थानों पर जाने से परहेज कर रहे हैं. इसका एक बड़ा प्रभाव सिनेमा हॉल मालिकों पर पड़ा है. लोग आजकल मॉल में जाकर सिनेमा देखने के बजाए घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
कैसा हो अगर आपको घर जैसी सुरक्षा और आराम थियेटर में मिलने लगे तो. जहां आप एक न्यूनतम राशि देकर पूरा थियेटर अपने परिवार के लिए बुक कर पाएं.
कोरोना संकट के बीच दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने के लिए कंपनियां अब ऐसे ऑफर लेकर आने लगी हैं.
वेव सिनेमा ने ट्वीट कर बताया कि मात्र 2,499 रुपये न्यूनतम देकर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्राइवेट सिनेमा का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आप अधिकतम 25 लोगों को ही आमंत्रित कर सकते हैं. गोल्ड या प्लेटिनम सुविधा के लिए पैकेज अलग हो सकते हैं.
-
Whole Theater is Exclusively Yours! Enjoy a private movie show with family & Friends only at INR 2499/-
— Wave Cinemas (@Wave_Cinemas) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
For Bookings, Write to us at groupbooking@wavecinemas.com.#PrivateMovieday #WaveCinemas #ExclusiveScreening pic.twitter.com/suM8LqkiyQ
">Whole Theater is Exclusively Yours! Enjoy a private movie show with family & Friends only at INR 2499/-
— Wave Cinemas (@Wave_Cinemas) November 7, 2020
For Bookings, Write to us at groupbooking@wavecinemas.com.#PrivateMovieday #WaveCinemas #ExclusiveScreening pic.twitter.com/suM8LqkiyQWhole Theater is Exclusively Yours! Enjoy a private movie show with family & Friends only at INR 2499/-
— Wave Cinemas (@Wave_Cinemas) November 7, 2020
For Bookings, Write to us at groupbooking@wavecinemas.com.#PrivateMovieday #WaveCinemas #ExclusiveScreening pic.twitter.com/suM8LqkiyQ
वेव सिनेमा का कहना है कि कोरोना काल में दर्शकों को अधिकतम सुरक्षा और आरामदायक एहसास देने के लिए ऐसा ऑफर लाया गया है.
इसी तरह का एक ऑफर पीवीआर भी लेकर आया है, जहां आप अपने परिवारजनों के साथ आरामदायक सिनेमा का लुत्फ उठा सकते हैं, वो भी बिना संक्रमण के भय के साथ. इसके लिए आपको न्यूनतम 1,999 रुपये खर्च करने होंगे.
यदि आप पीवीआर के लग्जरी थियेटरों में यह लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसकी कीमत न्यूनतम 4,000 रुपये तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: विश्व बैंक की चेतावनी, उसका नाम और लोगो इस्तेमाल कर जारी किए जा रहे फर्जी डेबिट-क्रेडिट कार्ड