नई दिल्ली: उद्योग संगठन फिक्की की तस्करी तथा नकली सामान की बिक्री को रोकने वाली समिति कैस्केड के मुताबिक कई उपायों के बावजदू भारत सिगरेट की तस्करी करने वालों की निगाह में बना हुआ है और जून-अक्टूबर 2020 के दौरान तंबाकू की तस्करी आठ गुना बढ़ी.
फिक्की कैस्केड ने एक बयान में कहा कि भारत में प्रवर्तन एजेंसियों ने पिछले पांच महीनों के दौरान देश भर में लगभग 412 करोड़ रुपये की अवैध सिगरेट जब्त की. ये आंकड़ा जून-अक्टूबर 2019 में 52 करोड़ रुपये था. इस तरह तस्करी में जोरदार बढ़ोतरी हुई.
बयान में कहा गया कि इनमें से कई मामले कोविड-19 महमारी के चलते लागू किए गए लॉक़डाउन के दौरान सामने आए.
ये भी पढ़ें: लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित: आरबीआई नियुक्त प्रशासक
पूरे मामले पर फिक्की कैस्केड के अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले तस्करी में आठ गुना बढ़ोतरी हुई है, जिससे पता चलता है कि तमान प्रतिबंधों के बावजूद भारत तंबाकू तस्करों को निशाने पर बना हुआ है.
उन्होंने इन गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों के प्रयासों की तारीफ करते हुए लगातार सख्त निगरानी पर जोर दिया.
(पीटीआई-भाषा)