नई दिल्ली : देश में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में आई गिरावट के बीच भारतीय विमानन क्षेत्र (Indian Aviation Sector) में घरेलू यात्री यातायात एक महीने से अधिक समय के बाद शनिवार को एक लाख का आंकड़ा पार किया.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Aviation Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 12 जून को 1,124 उड़ानों में 1,07,371 यात्रियों ने अपने गंतव्य की यात्रा की. यह कोरोना के पहले की तुलना में उड़ानों में 36 फीसदी और यात्रियों का 25 फीसदी है. वहीं अगले दिन 1,114 उड़ानों में 1,05,478 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.
घरेलू यात्री यातायात (Domestic Air Passenger) मई की शुरुआत में एक लाख से नीचे गिर गया था. 3 मई को 1,306 उड़ानों में 97,761 यात्रियों ने उड़ान भरी थी. यह इस बात का संकेत था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग यात्रा करने से कतरा रहे थे.
क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक मनीश गुप्ते ने कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर व्यापार यात्रा और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के पुनरुद्धार को पीछे धकेल देगी. यह कुल यातायात का आधे से अधिक के जिम्मेदार हैं. इस आधार पर हम उम्मीद करते हैं कि इस वित्तीय वर्ष में 60 फीसदी यातायाक की वसूली होगी और कोरोना के पहले के स्तर की प्राप्ति 2023 की चौथी तिमाही तक हो सकेगी.'
ये भी पढ़ें : मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति रिकार्ड बढ़कर 12.94 प्रतिशत हुई
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को जानकारी दी कि 25 मई 2020 को परिचालन फिर से शुरू होने के बाद से अब तक हमने 5,86,257 उड़ानों में 6,11,02,885 से अधिक यात्रियों को ले जाया है. केवल 13 जून को ही 1,114 उड़ानों में 1,05,578 यात्रियों ने उड़ान भरी.
मंत्री ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि जैसे-जैसे स्थिति में सुधार होगा और कई राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, ये संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी और पिछले साल की इसी अवधि में पूर्व-कोविड संख्या को पार कर जाएगी.'