नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो को अपने बेडे़ के 23 ए320 निओ विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन 19 नवंबर तक बदलने का शुक्रवार को निर्देश दिया.
ऐसा नहीं होने पर विनियामक इन विमानों की उड़ानें रोक देगा.
डीजीसीए ने इंडिगो को ऐसे सभी 97 विमानों में हर हाल में 31 जनवरी तक सुधरे हुआ पीडब्ल्यू इंजन लगाने के लिये भी कहा है. डीजीसीए का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब सप्ताह भर के अंतर इस एयरलाइन के चार विमानों के इंजन में दिक्कतें आयी हैं.
ये भी पढ़ें- मामूली बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय बाजार, येस बैंक 6 फीसदी गिरा
डीजीसीए ने सोमवार को इंडिगो को 16 ऐसे ए320निओ विमानों का पीडब्ल्यू इंजन 12 नवंबर तक बदलने को कहा था, जो 2900 घंटे से अधिक उड़ान भर चुके हैं. बाद में उसने पाया कि सात अन्य विमानों का इंजन भी बदलने की जरूरत है.