मुंबई: नए किफायती आवास क्षेत्र में 2013 से 2018 के बीच आपूर्ति में मुंबई महानगर क्षेत्र और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है. एक हालिया सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है.
एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स और सीआईआई के एक संयुक्त सर्वेक्षण के अनुसार, 2013 से 2018 के दौरान कुल 19.9 लाख नयी इकाइयों की आपूर्ति हुई. इनमें करीब 38 प्रतिशत यानी 7.65 लाख घर किफायती आवास क्षेत्र के रहे.
ये भी पढ़ें-108 प्रमुख विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, कहा- आर्थिक आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप से भारत को खतरा
रिपोर्ट में कहा गया कि किफायती आवास क्षेत्र की 7.65 लाख इकाइयों में मुंबई महानगर क्षेत्र, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पुणे में करीब 5.95 लाख इकाइयों की खपत हुई.
(भाषा)