ETV Bharat / business

सर्राफा बाजारों में लौटी रौनक, मेकिंग चार्ज पर मिल रही भारी डिस्काउंट - मेकिंग चार्ज

ग्राहकों के लिए इस बार सर्राफा व्यापारी विशेष तौर पर कई अलग-अलग प्रकार के ऑफर लेकर आए हैं. जिसमें मेकिंग चार्ज में 10 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक की छूट के साथ ही डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 30 फीसदी की छूट और कई अन्य प्रकार के ऑफर शामिल है.

सर्राफा बाजारों में लौटी रौनक, मेकिंग चार्जेस पर ग्राहकों को मिल रही भारी कटौती
सर्राफा बाजारों में लौटी रौनक, मेकिंग चार्जेस पर ग्राहकों को मिल रही भारी कटौती
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:33 PM IST

हैदराबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक लंबी बंदी देखने के बाद बाजार में रौनक अब लौटनी शुरू हो गई है. सर्राफा बाजार भी त्योहारी सीजन में सज-धज कर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.

ग्राहकों के लिए इस बार सर्राफा व्यापारी विशेष तौर पर कई अलग-अलग प्रकार के ऑफर लेकर आए हैं. जिसमें मेकिंग चार्ज में 10 से लेकर 30 फीसदी तक की छूट के साथ ही डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 30 फीसदी की छूट और कई अन्य प्रकार के ऑफर शामिल हैं.

देखिए रिपोर्ट

लोकप्रिय स्वर्ण कारोबारी पीसी ज्वैलर्स इस बार त्योहारी सीजन में डायमंड आभूषणों और सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं. वहीं तनिष्क के स्वर्ण आभूषणों पर मेकिंग चार्ज 8 फीसदी से शुरू होती है.

लगभग सभी व्यापारियों ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए आभूषणों की खरीद पर कुछ ना कुछ गिफ्ट्स भी रखे हैं.

क्या होता है मेकिंग चार्ज

सोने के आभूषण बनाते समय कारीगर का जितना श्रम लगता है और जितनी कतरन गिरती है, कारोबारी उसे भी आभूषण के मूल्य का हिस्सी मानते हैं. इसके साथ ही यदि आभूषण में रत्न और पत्थर के बारीक काम हैं, तो भी इसे सोने के ही मूल्य में जोड़ा जाता है.

कोई तय पैमाना नहीं होने के कारण सोना व्यापारी इसे अपनी सुविधा अनुसार 5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक वसूलते हैं और समय-समय पर मांग के हिसाब से इसमें छूट देकर ग्राहकों को लुभाते रहते हैं. माना जाता है कि बड़े सोना कारोबारियों की मेकिंग चार्ज हमेशा ज्यादा होती है.

कैसे होती है आभूषण के मूल्य की गणना

यदि आपको भी सोने के आभूषण की कीमत पता करने में दिक्कत आती है तो हम आपको आसान भाषा में उदाहरण के साथ समझाते हैं कि कैसे इसकी कीमत तय की जाती है.

तो मान लीजिए कि आज बाजार में 22 कैरेट सोने का मूल्य 51,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है और दुकानदार इस पर 20 फीसदी की दर से मेकिंग चार्ज लगाता है. आप सोने की एक चेन खरीदना चाहते हैं, जिसका वजन 10 ग्राम है. तो इस दर पर सोने का मूल्य हुआ 51,200 रुपये.

इसके बाद इस पर 20 फीसदी मेकिंग चार्ज जुड़ेगा, जो होगा 10,240 रुपये यानि कुल मूल्य 61,440 रुपये हुआ. अब इस कीमत पर दुकानदार 3 फीसदी जीएसटी भी जोड़ेगा, जो कि होगा 1,843.20 रुपये. इस प्रकार आपके 10 ग्राम चेन की कीमत 63,283.20 रुपये होगी.

कैसे होती है आभूषण के मूल्य की गणना
कैसे होती है आभूषण के मूल्य की गणना

यदि मान लें कि दुकानदार आपको इस खरीददारी की मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी तक की छूट देता है, तो आपको यह चेन 60,119.04 रुपये की पडे़गी. जिसका मतलब इस खरीद पर आपको 3,164.16 रुपये की बचत होगी.

ये भी पढ़ें: दीपावली: सोने की मांग से चमका बाजार

हैदराबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक लंबी बंदी देखने के बाद बाजार में रौनक अब लौटनी शुरू हो गई है. सर्राफा बाजार भी त्योहारी सीजन में सज-धज कर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं.

ग्राहकों के लिए इस बार सर्राफा व्यापारी विशेष तौर पर कई अलग-अलग प्रकार के ऑफर लेकर आए हैं. जिसमें मेकिंग चार्ज में 10 से लेकर 30 फीसदी तक की छूट के साथ ही डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 30 फीसदी की छूट और कई अन्य प्रकार के ऑफर शामिल हैं.

देखिए रिपोर्ट

लोकप्रिय स्वर्ण कारोबारी पीसी ज्वैलर्स इस बार त्योहारी सीजन में डायमंड आभूषणों और सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं. वहीं तनिष्क के स्वर्ण आभूषणों पर मेकिंग चार्ज 8 फीसदी से शुरू होती है.

लगभग सभी व्यापारियों ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए आभूषणों की खरीद पर कुछ ना कुछ गिफ्ट्स भी रखे हैं.

क्या होता है मेकिंग चार्ज

सोने के आभूषण बनाते समय कारीगर का जितना श्रम लगता है और जितनी कतरन गिरती है, कारोबारी उसे भी आभूषण के मूल्य का हिस्सी मानते हैं. इसके साथ ही यदि आभूषण में रत्न और पत्थर के बारीक काम हैं, तो भी इसे सोने के ही मूल्य में जोड़ा जाता है.

कोई तय पैमाना नहीं होने के कारण सोना व्यापारी इसे अपनी सुविधा अनुसार 5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक वसूलते हैं और समय-समय पर मांग के हिसाब से इसमें छूट देकर ग्राहकों को लुभाते रहते हैं. माना जाता है कि बड़े सोना कारोबारियों की मेकिंग चार्ज हमेशा ज्यादा होती है.

कैसे होती है आभूषण के मूल्य की गणना

यदि आपको भी सोने के आभूषण की कीमत पता करने में दिक्कत आती है तो हम आपको आसान भाषा में उदाहरण के साथ समझाते हैं कि कैसे इसकी कीमत तय की जाती है.

तो मान लीजिए कि आज बाजार में 22 कैरेट सोने का मूल्य 51,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है और दुकानदार इस पर 20 फीसदी की दर से मेकिंग चार्ज लगाता है. आप सोने की एक चेन खरीदना चाहते हैं, जिसका वजन 10 ग्राम है. तो इस दर पर सोने का मूल्य हुआ 51,200 रुपये.

इसके बाद इस पर 20 फीसदी मेकिंग चार्ज जुड़ेगा, जो होगा 10,240 रुपये यानि कुल मूल्य 61,440 रुपये हुआ. अब इस कीमत पर दुकानदार 3 फीसदी जीएसटी भी जोड़ेगा, जो कि होगा 1,843.20 रुपये. इस प्रकार आपके 10 ग्राम चेन की कीमत 63,283.20 रुपये होगी.

कैसे होती है आभूषण के मूल्य की गणना
कैसे होती है आभूषण के मूल्य की गणना

यदि मान लें कि दुकानदार आपको इस खरीददारी की मेकिंग चार्ज पर 30 फीसदी तक की छूट देता है, तो आपको यह चेन 60,119.04 रुपये की पडे़गी. जिसका मतलब इस खरीद पर आपको 3,164.16 रुपये की बचत होगी.

ये भी पढ़ें: दीपावली: सोने की मांग से चमका बाजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.