कोरोना वायरस से निपटने के उपायों से तय होगा वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर पर महामारी का असर: आईएमएफ
कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी का कितना असर होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह कितनी देर में समाप्त होता है और विभिन्न देशों की सरकारें इससे निपटने के लिये किस तरीके से उपाय करती हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने बृहस्पतिवार को यह टिप्पणी की.
आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने संवाददाताओं से कहा, "कुछ भी हो, 2020 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर पिछले साल के 2.9 प्रतिशत की तुलना में कम ही रहेगी. वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में कितनी गिरावट आएगी, अनिश्चितताओं को देखते हुए अभी इसका अनुमान लगाना कठिन है."