वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द अपने पद से इस्तीफा देंगी. उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनका इस्तीफा 12 सितंबर से प्रभाव में आएगा. फिलहाल कुछ समय के लिये डेविड लिप्टन आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक होंगे.
यूरोपीय परिषद ने उन्हें यूरोपीयन सेंट्रल बैंक का अध्यक्ष बनाया है. उनके इस्तीफे को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया है.
लेगार्द ने एक बयान में कहा, "मैंने कार्यकारी बोर्ड से मुलाकात की और पद से इस्तीफा दिया. यह 12 सितंबर 2019 से प्रभाव में आएगा."
ये भी पढ़ें: बहु ब्रांड एफडीआई नीति में बदलाव की कोई योजना नहीं : गोयल
एक अलग बयान में आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कहा कि उसने लेगार्द का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और संस्थान के लिये उन्होंने जो भी किया, उसके लिये उनकी सराहना की है.
इस दौरान डेविड लिप्टन आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक रहेंगे.