बीजिंग: कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही चीन की कंपनियां बड़ी दानदाता बनकर उभरी हैं. ई-कॉमर्स क्षेत्र के अग्रणी समूह अलीबाबा के संस्थापक और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य जैक मा ने अप्रैल में न्यूयॉर्क में भेजे गए 1,000 वेंटिलेटर के लिए भुगतान करने में मदद की.
मा के फाउंडेशन ने अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया में भी वेंटिलेटर, मास्क और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति की है. इस महामारी के दौरान चीन के प्रमुख कारोबारी वैश्विक स्तर पर अपने अमेरिकी, यूरोपीय और जापानी समकक्षों के साथ बड़े दानदाता बनकर उभरे हैं.
मा, अलीबाबा और अन्य चीनी कंपनियों ने करोड़ों डॉलर की चिकित्सा आपूर्ति, भोजन और नकदी दान में दी है. वीडियो सेवा टिकटॉक ने स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता और अन्य कार्यों के लिए 25 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है.
वीचैट मैसेजिंग सेवा की परिचालक टेनसेंट ने 10 करोड़ डॉलर दिए हैं और कहा है कि उसने अमेरिका सहित 15 देशों में मास्क और अन्य सुरक्षात्मक वस्तुओं की आपूर्ति की है. कंप्यूटर निर्माता लेनोवो और इलेक्ट्रिक ऑटो कंपनी बीवाईडी ऑटो सहित दूसरी कंपनियों ने मास्क और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति की हैं.
ये भी पढ़ें: भारती एयरटेल की इकाई ने दूरसंचार कंपनी रोबी एक्सिआटा में 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
वैश्विक उपकरण बनाने वाली कंपनी हायर स्मार्ट होम का कहना है कि पाकिस्तान में उसके संयंत्रों के आसपास लोगों को भोजन दिया जा रहा है. इन दानदाताओं की पहल से चीन की छवि को सुधारने में मदद मिली है, जिसे वायरस के उभरने और इस बारे में जानकारी छिपाने के आरोपों के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
(पीटीआई-भाषा)