बीजिंग: चीन ने अमेरिका से अपनी प्रौद्योगिकी कंपनियों से प्रतिबंध हटाने की मांग की है. इसके साथ ही चीन ने आगाह किया है कि वह देश हित की रक्षा को दृढ़प्रतिज्ञ है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने चीनी कंपनियों के समूह को अमेरिकी प्रौद्योगिकी की बिक्री पर रोक को देश के मामलों में हस्तक्षेप करार दिया है.
वहीं अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ये कंपनियां शिंजियांग के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के दमन के लिए प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराती हैं.
मंत्रालय ने बयान में कहा, "हम चाहते हैं कि अमेरिका तत्काल शिंजियांग को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान देना बंद करें और चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप रोके. साथ ही वह जितना जल्दी संभव हो चीन की कंपनियों को इस सूची से निकाले."
ये भी पढ़ें: भारत जैसी बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर वैश्विक आर्थिक नरमी का अधिक असर: आईएमएफ
मंत्रालय ने कहा कि चीन देशहित के लिए सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, मंत्रालय ने चीन की ओर से किसी तरह के जवाबी कदम की जानकारी नहीं दी.