नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने चक्रवात से प्रभावित ओडिशा को अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह राशि 341 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगी जो पहले ही ओडिशा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को मुहैया कराई गई है.
ये भी पढ़ें- भारत को सस्ते दर पर कच्चा तेल बेचने का भरोसा नहीं दे सकते: अमेरिका
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और ओडिशा सरकार के साथ राहत प्रयासों की समीक्षा के बाद इसकी घोषणा की थी.
उल्लेखनीय है कि तीन मई को आए चक्रवातीय तूफान फोनी से ओडिशा में व्यापक क्षति हुई और कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी.