नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू तथा अवांता रीयल्टी के प्रवर्तक गौतम थापर के खिलाफ एक नया मामला दायर किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अमृता शेरगिल बंगले के सौदे और थापर की कंपनियों से 1,500 करोड़ रुपये के ऋण की वसूली में ढील के लिए रिश्वत लेने से संबंधित है.
जांच एजेंसी दिल्ली और मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इनमें कपूर और उनकी पत्नी बिंदु के आवास, बिंदू से संबंधित ब्लिस एबोड का कार्यालय, थापर और उनकी कंपनियों और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. के कार्यालय शामिल हैं.
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: संसद की मंजूरी: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ विवाद से विश्वास विधेयक