नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, संशोधित वायु सेवा समझौता दोनों देशों के बीच नागरिक उड्डयन संबंधों में एक महत्वपूर्ण घटना है. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि की संभावना है जिससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र का विकास होगा.
ये भी पढ़ें: त्रैमासिक लिया जाएगा डीटीएच लाइसेंस शुल्क, कैबिनेट में हुए कई और अहम फैसले
इससे दोनों पक्षों के बीच बिना किसी रुकावट के अधिक संपर्क का माहौल बनेगा. और उन्हें बेहतर हिफाजत और सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ ही व्यावसायिक अवसर उपलब्ध होंगे.