हैदराबाद: कोरोना के चलते व्यापार के ऊपर बुरे तरीके से मंदी की मार पड़ी है. लेकिन अनलॉक के दौरान रियायते मिलने के बाद फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर एक बार फिर बाजार उठ खड़ा होने के लिए तैयार हो चुका है.
सर्राफा बाजार के व्यापारियों को उम्मीद है कि फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने और शादियों के सीजन आने के साथ ही बाजार में ग्राहकों का आना भी बढ़ेगा और सोने की खरीदारी तेजी से बढ़ेगी.
वहीं दूसरी तरफ त्योहारी सीजन के मद्देनजर सर्राफा व्यापार से जुड़े व्यापारी ग्राहकों को लुभाने के लिए ढेर सारे ऑफर्स लेकर आए हैं.जिसमें मेकिंग चार्जेस पर डिस्काउंट के साथ हर आइटम की खरीद पर गिफ्ट्स और डायमंड ज्वेलरी पर डिस्काउंट सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी तरफ से अलग-अलग स्कीम के तहत दे रहे हैं.
कोलकाता स्थित जौहरी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स भी आकर्षक छूट दे रहा है. इकाई के स्टोर प्रमुख साजिद के अनुसार, हालांकि महामारी कोरोना वायरस का प्रभाव अभी भी है, लेकिन सोने के बाजार ने वास्तव में उनके लिए अच्छी शुरुआत की है. साजिद ने कहा, "अभी हमारा ध्यान अपने ग्राहकों का विश्वास हासिल करना है जिसके लिए हमने एक अनूठा प्रस्ताव शुरू किया है, 'वन इंडिया- वन गोल्ड रेट'. हमारे पास बाजार में सबसे कम सुनिश्चित स्वर्ण दर है. आज हमारी सोने की दर 4,840 रुपये है, जो आज के बाजार मूल्य से छह से सात प्रतिशत कम है. हमने सोने पर 40 प्रतिशत और हीरे के आभूषण बनाने पर 25 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है."
ये भी पढ़ें: इस धनतेरस सोने के आभूषण खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
सोने की खरीद करने आए ग्राहकों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इन दिनों सोने के रेट काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. काफी सोच समझकर हम लोगों को सोना खरीदना पड़ रहा है.
घर और रिश्तेदारी में शादी के माहौल और त्योहारों को देखते हुए हम लोग सोना खरीदने आए हैं. लेकिन सोने के रेट 52000 का आंकड़ा पार कर जाने की वजह से हम लोगों को सोना सोच समझकर खरीदना पड़ रहा है.