नई दिल्ली: भारी उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम राज्य मंत्री मेघवाल ने भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि वाहन उद्योग की समस्या को सुलझा लिया जाएगा.
वाहन उद्योग करीब एक साल से मुश्किलों से गुजर रहा है और उसने सरकार से समर्थन देने की मांग की है. इसमें वाहनों पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करना भी शामिल है. उन्होंने जोर देकर कहा, "हम आपकी दिक्कतों को वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- मंदी: मारुति के बाद अब अशोक लेलैंड ने 5 दिन तक काम बंद करने का लिया फैसला
उन्होंने कहा कि जब मोदी जी देश की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं तो आपकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा. आप चिंता मत कीजिये. मेघवाल ने कहा कि सरकार वाहन उद्योग को निर्यात प्रोत्साहन देने की संभावना पर भी विचार करेगी.