नई दिल्ली : भारत भर में लोकसभा के चुनावी जंग छिड़ने के साथ, भाजपा के लिए व्यापारिक समुदाय के सर्वोच्च निकाय की तरफ से कुछ अच्छी खबर आई है. कन्फेडेरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) भाजपा के समर्थन में सामने आई हैं.
सीएआईटी जिसमें चालीस हज़ार ट्रेड एसोसिएशन शामिल हैं और लगभग सात करोड़ मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करती है, ने दावा किया है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के चुनाव घोषणापत्र का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद यह घोषणा की है.
शीर्ष व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतिया ने बताया कि यह निर्णय विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यापार नेताओं से परामर्श करने के बाद लिया गया है. उनके मुताबिक, पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए व्यवहार्य है क्योंकि महागठबंधन स्थिर सरकार देने में सक्षम नहीं होगा.
भाजपा के नोटबंदी और जीएसटी के कदम को खारिज करते हुए, व्यापारियों ने दावा किया कि पीएम मोदी ने व्यापारियों की मांगों पर कई बार फैसले लिए हैं. शीर्ष व्यापारियों के निकाय ने नौकरशाही में भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के उन्मूलन की भी मांग की.
देश भर के व्यापार संघ भाजपा के पक्ष में बैठकें करेंगे. हमारे पाठकों को बताना चाहेंगे कि कुल 195 संसदीय क्षेत्र हैं जहां व्यापारी वोट परिणाम तय करेंगे.
ये भी पढ़ें : जन-धन खातों में जमा राशि 1 लाख करोड़ रुपये के करीब