हैदराबाद: ई-कॉमर्स जाएंट अमेजन की वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल प्राइम डे आज (6 अगस्त) आधी रात से शुरू होगा. कम्पनी के मुताबिक इस फेस्टिव की अवधि 48 घंटे होगी.
इस साल इस फेस्टिवल के जरिए अमेजन अपने ग्राहकों के सामने 300 नए प्रॉडक्ट्स पेश करेगी. सबसे पहले ये प्रॉडक्ट्स प्राइम सदस्यों के लिए होंगे और फिर बाकी लोग इन्हें खरीद सकेंगे.
कम्पनी ने कहा है कि जो लोग एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट काडर्स के जरिए खरीदारी करेंगे, उन्हें अलग से 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा.
प्राइम डे के तहत ग्राहकों को स्मार्टफोन, कन्जयूमर इलेक्ट्रानिक एप्लाइंसेज, टीवी, किचेन, डेली इशेंशियल्स, टॉएज, फैशन और ब्यूटी सेगमेंट में अच्छी डील मिलेगी.
ये भी पढ़ें: मुंबई बारिश में बीएसई मुख्यालय के शीर्ष पर लगा प्रतीक चिन्ह क्षतिग्रस्त हुआ
फ्लिपकार्ट की भी बिग सेविंग डेज 6 अगस्त से शुरू हो रही है. ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पर 5 दिन चलने वाला यह सेल 10 अगस्त तक चलेगा. प्लेटफॉर्म पर बिक्री 6 अगस्त को 12:00 बजे से शुरू होगी, जिस दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन, परिधान, उपकरण, फर्नीचर और भी बहुत सारे उत्पादों पर आकर्षक छूट मिलेगी.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सेल के दौरान 1 हजार से अधिक ब्रांड्स के 10 लाख से अधिक उत्पादों पर ग्राहकों को बढ़िया डील्स ऑफर की जाएगी. वहीं सिटी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी की इंस्टेंट छूट भी दी जाएगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)