नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय के सचिवों, कुछ अन्य मंत्रालयों के सचिवों और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर केंद्रीय बजट 2019-20 और अर्थव्यवस्था के लिए आगे की योजनाओं पर चर्चा की. दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की खास सचिवों के साथ यह दूसरी बैठक थी.
सूत्रों के अनुसार, अपने आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में मोदी ने हर विभाग में सुधार के रोडमैप पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि बैठक में राजस्व बढ़ाने और जीडीपी दर में बढ़ोतरी के उपायों पर चर्चा हुई.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को आम बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि बजट में अन्य मुद्दों के साथ अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में नगदी के संकट और कृषि क्षेत्र के सामने पेश आ रही चुनौतियों से निपटने के उपाय किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: राघव बहल ने 'द क्विंट' में 72 लाख डॉलर अतिरिक्त निवेश किया