ETV Bharat / business

रक्षा मंत्री ने एशिया के सबसे बड़े एयर शो 'एयरो इंडिया' का किया उद्घाटन, राफेल ने दिखाई कलाबाजी

author img

By

Published : Feb 20, 2019, 2:42 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो शुरू हो गया. रनवे टू बिलियन ऑपर्च्युनिटीज थीम पर आयोजित यह शो एशिया की सबसे बड़ी विमानन प्रदर्शनी में शुमार है. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

एयर शो 'एयरो इंडिया'

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण के लिए एक बड़े बाजार की पेशकश करता है. निवेशकों को एयरोस्पेस और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इससे भारत में विनिर्माण में मदद मिल सकेगा.

एयर शो में राफेल ने हवा में कई कलाबाजियां दिखाईं. बेंगलुरु में एयर शो के दौरान आपस में टकराने से हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राफेल धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी.

'एयरो इंडिया' विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति और नए विचारों को दुनिया से साझा करने के लिए बड़ा मंच है. इस शो का मकसद मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना भी है. इसलिए इस बार डीआरडीओ भी बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रहा है और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

undefined

देखें एयर शो की कलाबाजियां

  • #MissingMan formation was flown, today, led by Su-30MKI at Yelahanka as a tribute to Wg Cdr Sahil Gandhi, who was martyred during a rehearsal sortie on 19 Feb 19. Followed by a slow speed pass by #Rafale, as a salute to #Braveheart.
    'You will be missed, blue skies to you always' pic.twitter.com/5ofzzb1Ofx

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) February 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

अमेरिकी नौसेना शामिल

20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मी कार्यक्रम में अमेरिकी शिष्टमंडल में शामिल हुए.

भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने कहा कि अमेरिका और भारत रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह एयरो इंडिया शो में शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां एयरो इंडिया में सबसे बड़ी अमेरिकी भागीदारी के लिए यहां आकर प्रसन्न हूं. उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने में रक्षा खरीद एक अहम घटक है और यह संतुलित व्यापार रिश्तों में योगदान देता है.

इसके अलावा अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी दोनों सेनाएं आसमान में और समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ से निपटने के लिए मिलकर काम करती हैं.

undefined

एयरो इंडिया प्रदर्शनी में डीआरडीओ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) एयरो इंडिया 2019 प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेगा और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा.

प्रदर्शनी में अंतरिक्ष और वैमानिकी से जुड़े डीआरडीओ के विभिन्न प्रौद्योगिकी समूहों के तहत 24 से अधिक प्रयोगशालाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी और उपलब्धियां गिनांएगी. इसमें भाग लेने वाले समूहों में वैमानिक प्रणाली, मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली शामिल हैं.

एयरो इंडिया 2019 में भाग लेने वाली प्रमुख भारतीय रक्षा कंपनियां

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • टाटा एंडवास्ड सिस्टम
  • एल एंड टी डिफेंस
  • अदानी डिफेंस
  • महिंद्रा डिफेंस प्रणाली
  • डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज
  • एस्ट्रा माइक्रोवेव

एयरो इंडिया 2019 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां

  • लॉकहीड मार्टिन (यूएसए)
  • साब (स्वीडन)
  • बोइंग (यूएसए)
  • एयरबस (फ्रांस)
  • डसॉल्ट (फ्रांस)
  • मैगलन एयरोस्पेस (कनाडा)

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण के लिए एक बड़े बाजार की पेशकश करता है. निवेशकों को एयरोस्पेस और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इससे भारत में विनिर्माण में मदद मिल सकेगा.

एयर शो में राफेल ने हवा में कई कलाबाजियां दिखाईं. बेंगलुरु में एयर शो के दौरान आपस में टकराने से हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राफेल धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी.

'एयरो इंडिया' विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति और नए विचारों को दुनिया से साझा करने के लिए बड़ा मंच है. इस शो का मकसद मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना भी है. इसलिए इस बार डीआरडीओ भी बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रहा है और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

undefined

देखें एयर शो की कलाबाजियां

  • #MissingMan formation was flown, today, led by Su-30MKI at Yelahanka as a tribute to Wg Cdr Sahil Gandhi, who was martyred during a rehearsal sortie on 19 Feb 19. Followed by a slow speed pass by #Rafale, as a salute to #Braveheart.
    'You will be missed, blue skies to you always' pic.twitter.com/5ofzzb1Ofx

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) February 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

अमेरिकी नौसेना शामिल

20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मी कार्यक्रम में अमेरिकी शिष्टमंडल में शामिल हुए.

भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने कहा कि अमेरिका और भारत रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह एयरो इंडिया शो में शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां एयरो इंडिया में सबसे बड़ी अमेरिकी भागीदारी के लिए यहां आकर प्रसन्न हूं. उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने में रक्षा खरीद एक अहम घटक है और यह संतुलित व्यापार रिश्तों में योगदान देता है.

इसके अलावा अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी दोनों सेनाएं आसमान में और समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ से निपटने के लिए मिलकर काम करती हैं.

undefined

एयरो इंडिया प्रदर्शनी में डीआरडीओ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) एयरो इंडिया 2019 प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेगा और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा.

प्रदर्शनी में अंतरिक्ष और वैमानिकी से जुड़े डीआरडीओ के विभिन्न प्रौद्योगिकी समूहों के तहत 24 से अधिक प्रयोगशालाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी और उपलब्धियां गिनांएगी. इसमें भाग लेने वाले समूहों में वैमानिक प्रणाली, मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली शामिल हैं.

एयरो इंडिया 2019 में भाग लेने वाली प्रमुख भारतीय रक्षा कंपनियां

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
  • टाटा एंडवास्ड सिस्टम
  • एल एंड टी डिफेंस
  • अदानी डिफेंस
  • महिंद्रा डिफेंस प्रणाली
  • डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज
  • एस्ट्रा माइक्रोवेव

एयरो इंडिया 2019 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां

  • लॉकहीड मार्टिन (यूएसए)
  • साब (स्वीडन)
  • बोइंग (यूएसए)
  • एयरबस (फ्रांस)
  • डसॉल्ट (फ्रांस)
  • मैगलन एयरोस्पेस (कनाडा)
Intro:Body:

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो शुरू हो गया. रनवे टू बिलियन ऑपर्च्युनिटीज थीम पर आयोजित यह शो एशिया की सबसे बड़ी विमानन प्रदर्शनी में शुमार है. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.



निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण के लिए एक बड़े बाजार की पेशकश करता है.  निवेशकों को एयरोस्पेस और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इससे भारत में विनिर्माण में मदद मिल सकेगा.



एयर शो में राफेल ने हवा में कई कलाबाजियां दिखाईं. बेंगलुरु में एयर शो के दौरान आपस में टकराने से हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राफेल धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी.



'एयरो इंडिया' विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति और नए विचारों को दुनिया से साझा करने के लिए बड़ा मंच है. इस शो का मकसद मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना भी है. इसलिए इस बार डीआरडीओ भी बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रहा है और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.



अमेरिकी नौसेना शामिल

20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित हो रहे एयरो इंडिया शो में एफ/ए-18 सुपर हरनोट समेत अमेरिकी नौसेना के विभिन्न साजोसामान की एक खेप को प्रदर्शित किया जाएगा. इसका मकसद भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मी कार्यक्रम में अमेरिकी शिष्टमंडल में शामिल रहेंगे.

भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर ने कहा कि अमेरिका और भारत रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वह एयरो इंडिया शो में शिष्टमंडल की अगुवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं यहां एयरो इंडिया में सबसे बड़ी अमेरिकी भागीदारी के लिए यहां आकर प्रसन्न हूं. उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने में रक्षा खरीद एक अहम घटक है और यह संतुलित व्यापार रिश्तों में योगदान देता है.



इसके अलावा अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी दोनों सेनाएं आसमान में और समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ से निपटने के लिए मिलकर काम करती हैं.



एयरो इंडिया प्रदर्शनी में बड़े पैमान पर हिस्सा लेगा डीआरडीओ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) आज से शुरू हो रहे एयरो इंडिया 2019 प्रदर्शनी में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेगा और करीब 250 प्रणालियों, तकनीकों, क्रियाशील नमूनों और नवोन्मेषों का प्रदर्शन करेगा.

प्रदर्शनी में अंतरिक्ष और वैमानिकी से जुड़े डीआरडीओ के विभिन्न प्रौद्योगिकी समूहों के तहत 24 से अधिक प्रयोगशालाएं अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी और उपलब्धियां गिनांएगी. इसमें भाग लेने वाले समूहों में वैमानिक प्रणाली, मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली शामिल हैं.



एयरो इंडिया 2019 में भाग लेने वाली प्रमुख भारतीय रक्षा कंपनियां

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

टाटा एंडवास्ड सिस्टम

एल एंड टी डिफेंस    

अदानी डिफेंस    

महिंद्रा डिफेंस प्रणाली

डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज

एस्ट्रा माइक्रोवेव



एयरो इंडिया 2019 में भाग लेने वाली प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां



    लॉकहीड मार्टिन (यूएसए)

    साब (स्वीडन)

    बोइंग (यूएसए)

    एयरबस (फ्रांस)

    डसॉल्ट (फ्रांस)

    मैगलन एयरोस्पेस (कनाडा)




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.