मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के तीन वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) से राहत मिलने के बाद मंगलवार को अपने पदों पर फिर कामकाज शुरू कर दिया. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले सप्ताह को-लोकेशन मामले में इन अधिकारियों को प्रतिबंधित कर दिया था.
सेबी ने इन तीन अधिकारियों को ब्रोकरेज कंपनियों के साथ सांठगाठ के लिए शेयर बाजार में किसी पद पर काम करने से रोक दिया था. इन अधिकारियों को को-लोकेशन मामले में अनुचित लाभ पाने वाले ब्रोकरेज के साथ सांठगाठ का दोषी पाया गया था.
ये भी पढ़ें : जीएमआर की दिल्ली हवाईअड्डे के विस्तार के लिए बांड से 35 करोड़ डॉलर जु्टाने की योजना
मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि तीनों अधिकारियों ने अपने पुराने पदों पर फिर काम शुरू कर दिया है. ये तीन अधिकारी हैं कारोबार विकास प्रमख रवि वाराणसी, सदस्यता विभाग के प्रमुख नागेन्द्र कुमार एसआरवीएस और को-लोकेशन सपोर्ट विभाग के प्रमुख देवीप्रसाद सिंह.
इस बीच, सैट ने सुप्रभात लाला को भी इसी तरह की राहत दी है. लाला को इसी मामले में कामकाज के संचालन में खामी और हितों के टकराव का दोषी पाया गया था. सेबी ने लाला पर दो साल का प्रतिबंध लगाया था. लाला ने सोमवार को न्यायाधिकरण में अपील की जिसने उन्हें मंगलवार को राहत दे दी. लाला के बुधवार को कामकाज पर लौटने की उम्मीद है.