बेंगलुरु: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने पोस्ट बजट संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नई कर व्यवस्था में सभी 11 छूटों की सूची वेबसाइट पर जारी की गई है.
नई कर व्यवस्था में जारी कटौती को सूचीबद्ध करने के लिए ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, "हमने उन छूटों की सूची पूरी तरह से जारी कर दी है जो नई योजना का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि 11 छूटों को नए कराधान योजना के साथ जाने के लिए अधिसूचित किया गया है."
वित्त मंत्री बजट घोषणाओं पर उद्योगपतियों और व्यापारियों की चिंताओं और सवालों के समाधान के लिए विभिन्न शहरों का दौरा कर रही हैं.
देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने 1 फरवरी, 2020 को अपना दूसरा केंद्रीय बजट पेश किया.