नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सभी छह जोनल कमेटी के इलेक्शन में शहरी सदर और पहाड़गंज जोन में कांग्रेस और बीजेपी को एक-दूसरे की मदद से जीत मिली. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने दोनों पार्टियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
जानकारी को मुताबिक आम आदमी पार्टी के पास सर्वाधिक वोट होते हुए भी जीत नहीं मिली. अंक गणित के अनुसार इस जोन में आम आदमी पार्टी के पास 8, कांग्रेस के पास 6 और भारतीय जनता पार्टी के पास 3 वोट थे. कुल मिलाकर 17 वोट में से बहुमत के लिए 9 वोट चाहिए थे. लेकिन, आम आदमी पार्टी किसी पद के लिए अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई.
निगम पार्षद नहीं चाहते AAP को मिले पद
वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया है. उन्होंने कहा कि जोनल कमेटी के जो चुनाव होते हैं वह निगम पार्षद की अपनी समझ पर निर्भर करता है और उसके अपनी मर्जी होती है कि वह किसे और क्यों वोट दें.
सभी निगम पार्षदों ने अपनी सोच समझ के ऊपर वोट दिए और जो नतीजे सामने आपके ऊपर है. कोई भी निगम पार्षद नहीं चाहता था कि आम आदमी पार्टी को पद मिले और वह उस पद की गरिमा को खराब करें. वहीं कांग्रेस की तरह बीजेपी के नेता भी इस मामले पर हां पर हां मिलाते नजर आए.