ETV Bharat / briefs

इश्क में डूबी बेवफा पत्नी ने दी पति की सुपारी, 1400 रुपये में नशेड़ी ने कर दिया कत्ल - delhi police

साउथ एवेन्यू के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले सुरेश सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है. आरेपी ने नशे की लत के चलते सुरेश की हत्या की सुपारी ली थी.

मर्डर
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 5:51 PM IST

नई दिल्ली: साउथ एवेन्यू जैसे वीवीआइपी इलाके में हत्या के आरोपी अमन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने नशे की लत के कारण हत्या को अंजाम दिया है. आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


गौरतलब है कि बीते 6 जून को साउथ एवेन्यू के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले सुरेश सैनी की उसके घर में ही गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए उसकी पत्नी अंजू को प्रेमी शिवम सहित बीते 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शिवम के एक नाबालिग भाई को भी पकड़ा था जो हत्यारे के साथ वारदात के समय गया था. लेकिन हत्या करने वाला अमन फरार चल रहा था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

अमित झा, संवाददाता

नशे के लिए ली सुपारी
आरोपी अमन ने पुलिस को बताया कि वह गांजे और चरस के नशे का आदी है. उसकी इस लत की वजह से परिवार के सदस्यों ने उसे घर से निकाल दिया था. वह किसी तरह से अपने नशे का इंतजाम करता था. ऐसे में उसे जब शिवम ने हत्या के लिए सात हजार रुपये देने की बात कही तो वह तैयार हो गया. उसे लगा कि इस रकम से चार-पांच दिन के नशे का इंतजाम हो जाएगा.


लेकिन उसे हत्या के बाद केवल दो हजार रुपये मिले. उसने पुलिस को बताया कि इसमें से 600 रुपये उसके मेरठ से आने और जाने में खर्च हो गए थे. उसे इस हत्या से केवल 1400 रुपये की बचत हुई थी.

ऐसे दिया हत्या को अंजाम
अमन ने पुलिस को बताया कि वह शिवम के नाबालिग भाई के साथ चाकू लेकर 11 मूर्ति पहुंचा था. वहां आकर उसे अंजू मिली जिसने बताया कि घर पर उसका पति सुरेश अकेला सो रहा है. वह शराब के नशे में है. इसके बाद वह नाबालिग के साथ साउथ एवेन्यू स्थित महिला के घर पहुंचा. अन्दर जाकर उसने देखा कि सुरेश सोया हुआ है. अपने पास रखे चाकू से उसने सुरेश का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया.

नई दिल्ली: साउथ एवेन्यू जैसे वीवीआइपी इलाके में हत्या के आरोपी अमन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने नशे की लत के कारण हत्या को अंजाम दिया है. आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


गौरतलब है कि बीते 6 जून को साउथ एवेन्यू के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले सुरेश सैनी की उसके घर में ही गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए उसकी पत्नी अंजू को प्रेमी शिवम सहित बीते 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शिवम के एक नाबालिग भाई को भी पकड़ा था जो हत्यारे के साथ वारदात के समय गया था. लेकिन हत्या करने वाला अमन फरार चल रहा था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

अमित झा, संवाददाता

नशे के लिए ली सुपारी
आरोपी अमन ने पुलिस को बताया कि वह गांजे और चरस के नशे का आदी है. उसकी इस लत की वजह से परिवार के सदस्यों ने उसे घर से निकाल दिया था. वह किसी तरह से अपने नशे का इंतजाम करता था. ऐसे में उसे जब शिवम ने हत्या के लिए सात हजार रुपये देने की बात कही तो वह तैयार हो गया. उसे लगा कि इस रकम से चार-पांच दिन के नशे का इंतजाम हो जाएगा.


लेकिन उसे हत्या के बाद केवल दो हजार रुपये मिले. उसने पुलिस को बताया कि इसमें से 600 रुपये उसके मेरठ से आने और जाने में खर्च हो गए थे. उसे इस हत्या से केवल 1400 रुपये की बचत हुई थी.

ऐसे दिया हत्या को अंजाम
अमन ने पुलिस को बताया कि वह शिवम के नाबालिग भाई के साथ चाकू लेकर 11 मूर्ति पहुंचा था. वहां आकर उसे अंजू मिली जिसने बताया कि घर पर उसका पति सुरेश अकेला सो रहा है. वह शराब के नशे में है. इसके बाद वह नाबालिग के साथ साउथ एवेन्यू स्थित महिला के घर पहुंचा. अन्दर जाकर उसने देखा कि सुरेश सोया हुआ है. अपने पास रखे चाकू से उसने सुरेश का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया.

Intro:नई दिल्ली
साउथ एवेन्यू जैसे वीवीआइपी इलाके में आकर हत्या करने वाले सुपारी किलर को केवल 1400 रुपये की बचत हुई थी. यह खुलासा उसने पुलिस के समक्ष पूछताछ में किया है. हत्या के बाद से फरार चल रहे अमन को नई दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


Body:जानकारी के अनुसार बीते 6 जून को साउथ एवेन्यू के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले सुरेश सैनी की उसके घर में ही गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए उसकी पत्नी अंजू को प्रेमी शिवम सहित बीते 14 जून को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शिवम के एक नाबालिग भाई को भी पकड़ा था जो हत्यारे के साथ गया था. लेकिन हत्या करने वाला अमन फरार चल रहा था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.



नशे के लिए ली सुपारी
आरोपी अमन ने पुलिस को बताया कि वह गांजे एवं चरस के नशे का आदि है. उसकी इस लत की वजह से परिवार के सदस्यों ने उसे घर से निकाल दिया था. वह किसी तरह से अपने नशे का इंतजाम करता था. ऐसे में उसे जब शिवम ने हत्या के लिए सात हजार रुपये देने की बात कही तो वह तैयार हो गया. उसे लगा कि इस रकम से चार-पांच दिन के नशे का इंतजाम हो जाएगा. लेकिन उसे हत्या के बाद केवल दो हजार रुपये मिले जो महिला ने घर मे कारपेट के नीचे से उसे निकालने के लिए कहा था. उसने पुलिस को बताया कि इसमें से 600 रुपये उसके मेरठ से आने एवं जाने में खर्च हो गए थे. उसे इस हत्या से केवल 1400 रुपये की बचत हुई थी.





Conclusion:ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम
अमन ने पुलिस को बताया कि वह शिवम के नाबालिग भाई के साथ चाकू लेकर 11 मूर्ति पहुंचा था. वहां आकर उसे अंजू मिली जिसने बताया कि घर पर उसका पति सुरेश अकेला सो रहा है. वह शराब के नशे में है. इसके बाद वह नाबालिग के साथ साउथ एवेन्यू स्थित महिला के घर पहुंचा. अन्दर जाकर उसने देखा कि सुरेश सो रखा है. अपने पास रखे चाकू से उसने सुरेश आया गला रेत दिया. चाकू में गरारी होने की वजह से ठीक से उसका गला नहीं कटा था, लेकिन खून तेजी से बहने लगा. सुरेश अपना गला पकड़कर बाहर की तरफ भागा तो वह भी यहां से फरार हो गए थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.