नई दिल्ली/नोएडा: SSP वैभव कृष्ण के 'क्लीन नोएडा' के तहत आज पुलिस और यातायात पुलिस की तरफ़ से नोएडा की सड़कों पर चल रहे ऑटो चालकों के चालान काटे जा रहे हैं और वाहनों को सीज़ किया जा रहा है.
नोएडा शहर में एसएसपी के निर्देश पर यातायात विभाग और पुलिस विभाग ने ऑटो चालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों की संख्या में ऑटो को सीज़ कर चालान काटे गए हैं. जिसके विरोध में नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर ने एसएसपी ऑफिस में चक्का जाम कर दिया.
गौतमबुद्ध नगर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि पूरे शहर में एसएचओ सड़कों पर उतरे और गाड़ियों के कागज जांचे बिना उन्हें थाने में बंद कर दिया. पूरे जिले में तकरीबन एक हजार से ज्यादा गाड़ियां बंद हो चुकी है. जिसका विरोध करने एमएसपी ऑफिस पहुंचे हैं.
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसपी ट्रैफिक बात नहीं करेंगे तो दूसरी रणनीति बनाकर इस मुहिम का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.