नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा की यातायात पुलिस को मिली तीसरी आंख, अब नियमों कि अनदेखी करने वालों को भारी पड़ेगा क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस को एक खास किस्म का हाई डेफिनेशन कैमरे की सौगात मिली है. ओवर स्पीडिंग वालों पर लगाम कसी जाएगी और चालान भी कटे जाएंगे.
यह एक पोर्टेबल कैमरा भी है
सीओ ट्रैफिक सतीश कुमार ने बताया कि ये हाई डेफिनेशन कैमरा है. जिसे कहीं पर भी ले जाकर ओवर स्पीड गाड़ियों के चालान काटे जा सकते हैं. यह एक पोर्टेबल कैमरा भी है. इसको लोगों की नजरों से छुपा कर कहीं भी रखा जा सकता है.
कैमरे का इस्तेमाल यमुना एक्सप्रेस-वे पर
उन्होंने कहा कि इस कैमरे का ज्यादा इस्तेमाल यमुना एक्सप्रेस-वे पर किया जाएगा ताकि स्पीड वाहनों का चालान काटा जा सके. इस कैमरे को गौतमबुद्ध नगर के उन स्थानों पर ले जाया जाएगा जहां पर ओवर स्पीड वाहनों के चलते एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं.
सतीश कुमार ने कहा कि कैमरे की खासियत यह है कि इसे किसी भी स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है. यह कैमरा ओवर स्पीड वाहनों को ट्रेस कर तुरंत चालान रसीद के साथ देगा. जिसके बाद उस गाड़ी मालिक को ई चालान पते पर यातायात पुलिस द्वारा भिजवाया जाएगा.