नई दिल्ली/नोएडा: NCR में वाहन चोरी की वारदात दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शातिर वाहन चोर पहले चोरी किए गए वाहनों को इधर उधर छुपाया करते थे. अब शातिर चोरी किए गए वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रखते हैं. जहां किसी को शक ना हो. वह स्थान है मेट्रो स्टेशनों पर बनी ऑथराइज पार्किंग.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र के संदीप पेपर मिल के पास वाहन चेकिंग का कार्य कर रहे थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को आता देख संदेश के आधार पर उन्हें रोका. उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक की जांच की तो वह चोरी की पाई गई.
पार्किंग से 5 मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने पकड़े गए पकड़े गए आरोपी रवि और अनुज से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर 15 स्थित मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में चोरी की गई कुछ बाइके रखी गई है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से 5 मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस की मानें तो इन बदमाशों ने एनसीआर में दर्जनों वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी में काफी कमी आएगी.