नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बीती 15 तारीख को बुजुर्ग सावित्री देवी का शव खेत से बरामद हुआ था.
पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिस बेटे ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है, वही बेटा भगत सिंह कातिल निकला. उसने ही अपनी मां को खेत में हत्या कर के ठिकाने लगा दिया था.
आरोप है कि बेटे को रुपए चाहिए थे और वह अपना मकान बनवाना चाहता था. लेकिन मां ने कहा था कि वह अभी रुपए नहीं देगी. इसी वजह से आरोपी भगत सिंह ने गुस्से में आकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मां के सिर पर कई बार हमला किया गया था. जिस ईंट से आरोपी ने अपनी मां का कत्ल किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.