ETV Bharat / briefs

JDS विधायक का विवादित बयान, कहा- PM मोदी के नाम पर वोट मांगने वालों को जड़ें 'तमाचा' - jds leader gives contraversial statement

अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उसके मुंह पर एक 'तमाचा' जड़ दें. JDS विधायक के इस विवादित बयान पर BJP ने मोदी के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

शिवलिंगे गौड़ा फाईल फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 12:01 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के हसन विधानसभा सीट से जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक केएम शिवालिंगे गौड़ा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उसके मुंह 'तमाचा' जड़ दें.

गौड़ा कर्नाटक के अरासिकेरे में भाषण दे रहे थे. उन्होंने कथित रूप से कहा कि मोदी स्विस बैंक में रखा कालाधन वापस लाने में नाकाम रहे. उन्होंने देश के हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आपने (नरेन्द्र मोदी) कालाधन वापस लाकर हर किसी को 10 से 15 लाख रुपये देने का वादा किया था.'

पढ़ें-स्मृति ईरानी का तीखा हमला, 'भाग राहुल भाग'

विधायक ने कहा, 'जब भी कोई मोदी का जाप करते हुए आपसे वोट मांगने आए, उसे जोरदार तमाचा जड़ दें.'

जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) विधायक केएम शिवालिंगे गौड़ा के इस बयान की भाजपा ने निंदा की है. बीजेपी ने दावा किया कि विधायक ने अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री पर पत्थर फेंकने के लिये भी कहा है.

भाजपा प्रवक्ता और विधायक सुरेश कुमार ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि गौड़ा मोदी के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं.

बेंगलुरु: कर्नाटक के हसन विधानसभा सीट से जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक केएम शिवालिंगे गौड़ा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे तो उसके मुंह 'तमाचा' जड़ दें.

गौड़ा कर्नाटक के अरासिकेरे में भाषण दे रहे थे. उन्होंने कथित रूप से कहा कि मोदी स्विस बैंक में रखा कालाधन वापस लाने में नाकाम रहे. उन्होंने देश के हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आपने (नरेन्द्र मोदी) कालाधन वापस लाकर हर किसी को 10 से 15 लाख रुपये देने का वादा किया था.'

पढ़ें-स्मृति ईरानी का तीखा हमला, 'भाग राहुल भाग'

विधायक ने कहा, 'जब भी कोई मोदी का जाप करते हुए आपसे वोट मांगने आए, उसे जोरदार तमाचा जड़ दें.'

जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) विधायक केएम शिवालिंगे गौड़ा के इस बयान की भाजपा ने निंदा की है. बीजेपी ने दावा किया कि विधायक ने अपने समर्थकों को प्रधानमंत्री पर पत्थर फेंकने के लिये भी कहा है.

भाजपा प्रवक्ता और विधायक सुरेश कुमार ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि गौड़ा मोदी के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं.

Intro:Body:

Hassan: Janata Dal-Secular MLA K M Shivalinge Gowda has courted controversy by asking people to "slap" those seeking votes for Prime Minister Narendra Modi and chanting his name.



Reacting sharply, the Bharatiya Janata Party (BJP) condemned the statement and also claimed that the lawmaker had asked his supporters to pelt stones at the prime minister.



In his controversial speech on Friday at Arasikere, Gowda purportedly said Modi had failed to bring back black money stashed in Swiss Banks and did not fulfil his promise of allegedly giving Rs 15 lakh to each citizen of the country.





"You (Narendra Modi) had promised to bring back black money and give each one Rs 10 lakh to Rs 15 lakh," he said addressing an election rally.





"...Whenever you come across someone seeking votes by chanting Modi, Modi, give him a tight slap," the MLA said further.





Condemning the statement, BJP spokesperson and MLA S Suresh Kumar accused Gowda of inciting violence against Modi.





"The Arasikere MLA has asked his supporters to pelt stones at Narendra Modi. Earlier also many leaders had given objectionable statements. It reflects their hatred for the prime minister," Kumar said.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.