ETV Bharat / briefs

शाबास! RPF जवान ने बचाई यात्री की जान, ट्रेन के नीचे जाने से बाल-बाल बचा शख्स - passenger

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त एक यात्री फिसल कर गिर पड़ा जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने फुर्ती दिखाते हुए यात्री की जान बचा ली.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:13 PM IST

नई दिल्ली: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसा होने की संभावना बनी रहती है. लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में यह बात लोग भूल जाते हैं. इसी के चलते ऐसा ही एक हादसा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है जहां ट्रेन पर चढ़ने की भागा दौड़ी में एक यात्री फिसल कर गिर पड़ा. लेकिन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान की फुर्ती के कारण उस मुसाफिर की जान जाते-जाते बच गई.

RPF जवान ने बचाई यात्री की जान

सीसीटीवी में कैद पूरा वाक्या
मामला तब का है जब हज़रत निजामुद्दीन प्लेटफार्म नम्बर 4 से ताज एक्सप्रेस पर एक यात्री समान लेकर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक समान के साथ स्लिप होकर शख्स गिर गया. इससे पहले की उसके साथ कुछ अनहोनी होती, पास में ही खड़े आरपीएफ के जवान एस आई केपी सिंह ने फुर्ति के साथ उस यात्री को खींच लिया.

नई दिल्ली: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसा होने की संभावना बनी रहती है. लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में यह बात लोग भूल जाते हैं. इसी के चलते ऐसा ही एक हादसा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है जहां ट्रेन पर चढ़ने की भागा दौड़ी में एक यात्री फिसल कर गिर पड़ा. लेकिन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान की फुर्ती के कारण उस मुसाफिर की जान जाते-जाते बच गई.

RPF जवान ने बचाई यात्री की जान

सीसीटीवी में कैद पूरा वाक्या
मामला तब का है जब हज़रत निजामुद्दीन प्लेटफार्म नम्बर 4 से ताज एक्सप्रेस पर एक यात्री समान लेकर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक समान के साथ स्लिप होकर शख्स गिर गया. इससे पहले की उसके साथ कुछ अनहोनी होती, पास में ही खड़े आरपीएफ के जवान एस आई केपी सिंह ने फुर्ति के साथ उस यात्री को खींच लिया.

Intro:अक्सर ऐसा देखा जाता है यात्री ट्रेन पर चढ़ने और उतरने के यात्रियों में हरबरी होती हैं और इस दौरान कई बार अफरा तफरी भी मच जाती हैं और इस दौरान कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती है ऐसा ही एक हादसा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है जहां ट्रैन पर चढ़ने के भागा दौड़ी में एक यात्री पिसल कर गिर पड़ा लेकिन समय रहते उसको आरपीएफ के जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए खींच लिया और उसकी जान बच गई ।ये पुरा वाक्या स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।Body: आर पी एफ के जवान ने बचाई पैसेंजर की जान, तस्वीरे सीसीटीवी में कैद


दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ के जवान की चुस्ती के कारण एक मुसाफिर की जान जाते जाते बच गई मामला रविवार सुबह का है जब हज़रत निजामुद्दीन प्लेटफार्म नम्बर 4 से ताज एक्सप्रेस पर यात्री समान लेकर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक यात्री समान के साथ सिलिप हो गया और गिर गया तभी पास ही में खड़े आर पी एफ के जवान एस आई के पी सिंह ने देखा और फुर्ति के साथ उस यात्री को तुरंत खीच लिया नही तो यात्री ट्रेन के नीचे आ सकता था लेकिन आर पी एफ के जवान की मुस्तेदी से उसकी जान बच गई
ये पूरा वाक्या सी सी टी वी में कैद हो गया

*Precious life saved by RPF/NZM*

, on 23.06.2019, RPF/NZM saved life of an elderly passenger when he fell down and about to slip in between PF no. 04 and moving train while boarding Coach no. D5 of train no. 12280, Taj Express with heavy luggage. On duty SI/RPF/NZM K P Singh proactively noticed it and swiftly pulled him out to save the life of senior citizen.Conclusion: सुरक्षा जवान की मुस्तैदी के कारण इस यात्री की जान बच गई इसलिए ऐसे जवान की तारीफ हर तरफ हो रही है हालांकि ऐसे तत्पर जवानों की तारीफ भी होनी चाहिए जो अपने ड्यूटी के दौरान चुस्त दुरुस्त रहते हैं और किसी अनहोनी के समय फुर्ती दिखाते हुए किसी की जान बचाते हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.