नई दिल्ली: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हादसा होने की संभावना बनी रहती है. लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में यह बात लोग भूल जाते हैं. इसी के चलते ऐसा ही एक हादसा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है जहां ट्रेन पर चढ़ने की भागा दौड़ी में एक यात्री फिसल कर गिर पड़ा. लेकिन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान की फुर्ती के कारण उस मुसाफिर की जान जाते-जाते बच गई.
सीसीटीवी में कैद पूरा वाक्या
मामला तब का है जब हज़रत निजामुद्दीन प्लेटफार्म नम्बर 4 से ताज एक्सप्रेस पर एक यात्री समान लेकर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक समान के साथ स्लिप होकर शख्स गिर गया. इससे पहले की उसके साथ कुछ अनहोनी होती, पास में ही खड़े आरपीएफ के जवान एस आई केपी सिंह ने फुर्ति के साथ उस यात्री को खींच लिया.