ETV Bharat / briefs

वंदे भारत एक्सप्रेस : होली के कारण बदला रास्ता, सफर करने से पहले जानें रूट - नई दिल्ली से वाराणसी

वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) का होली स्पेशल ट्रेनों के कारण रूट बदल दिया गया है. जानिये क्या होगा इसका नया रूट.

वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट 12 दिनों की अवधि के लिये डायवर्ट कर दिया गया है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच संचालित इस ट्रेन का रूट 20 मार्च से 31 मार्च तक डायवर्ट किया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कदम अत्यधिक भीड़ होने के कारण उठाया गया है.

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस देश में निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर अत्यधिक भीड़ शुरू होने के कारण इसके रूट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, होली स्पेशल ट्रेनों के कारण उस रूट में भीड़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण ट्रेन को नये रूट पर डायवर्ट किया गया है. अभी तक यह ट्रेन प्रयागराज से जंघई होते हुए वाराणसी तक चल रही है.

लेकिन अब नये रूट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से वाया प्रयागराज सिटी और माधोसिंह होते हुए वाराणसी तक जाएगी.

बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी सेमी बुलेट ट्रेन है. 16 डिब्बों की यह ट्रेन एयरो डायनामिक्स के हिसाब से डिजाइन की गई है.
इस ट्रेन में शीशे की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है. पूरी ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं. इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए खास तरीके के टॉयलेट भी हैं.
इसके अंदर की कुर्सियां खास तरीके से डिजाइन की गई हैं, जिससे इनको जिस डायरेक्शन में ट्रेन जा रही होती है उस डायरेक्शन की तरफ मोड़ा जा सकता है. पूरी ट्रेन में एलईडी लाइटिंग है.

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट 12 दिनों की अवधि के लिये डायवर्ट कर दिया गया है. नई दिल्ली से वाराणसी के बीच संचालित इस ट्रेन का रूट 20 मार्च से 31 मार्च तक डायवर्ट किया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कदम अत्यधिक भीड़ होने के कारण उठाया गया है.

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस देश में निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर अत्यधिक भीड़ शुरू होने के कारण इसके रूट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, होली स्पेशल ट्रेनों के कारण उस रूट में भीड़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण ट्रेन को नये रूट पर डायवर्ट किया गया है. अभी तक यह ट्रेन प्रयागराज से जंघई होते हुए वाराणसी तक चल रही है.

लेकिन अब नये रूट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से वाया प्रयागराज सिटी और माधोसिंह होते हुए वाराणसी तक जाएगी.

बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनी सेमी बुलेट ट्रेन है. 16 डिब्बों की यह ट्रेन एयरो डायनामिक्स के हिसाब से डिजाइन की गई है.
इस ट्रेन में शीशे की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है. पूरी ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं. इस ट्रेन में दिव्यांगों के लिए खास तरीके के टॉयलेट भी हैं.
इसके अंदर की कुर्सियां खास तरीके से डिजाइन की गई हैं, जिससे इनको जिस डायरेक्शन में ट्रेन जा रही होती है उस डायरेक्शन की तरफ मोड़ा जा सकता है. पूरी ट्रेन में एलईडी लाइटिंग है.

Intro:New Delhi: Train route of Vande Bharat Express, or Train 18, has been diverted for the period of 12 days, from 20th March to 31st Marchz due to excessive congestion, said an official statement on Tuesday.


Body:According to sources, addition of holi special trains has created congestion on that route due to which Train 18 has been diverted to a new route. Till now, the train is running from Allahabad, via Janghai to Varanasi. It's new route will be from Allahabad, via Allahabad City and Madhosingh to Varanasi.


Conclusion:Vande Bharat Express currently plies between New Delhi and Varanasi. Under the Government's initiative of 'Make in India', aiming to reduce the travel time of passengers and to replace all Shatabdi Express trains, this high speed train was manufactured which can go up to a maximum speed of 160 kmph.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.