ETV Bharat / briefs

ODF मिशन : क्या है सरकारी दावों की हकीकत, जानें विशेषज्ञ की राय

भले ही केंद्र सरकार अक्सर खुले में शौच मुक्ति (ODF) के दावे करती है, लेकिन हकिकत कुछ और ही है. अध्ययन से पता चलता है ODF का लक्ष्य अभी हासिल नहीं किया गया है. जानें इसपर विशेषज्ञ की राय.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अक्सर खुले में शौच मुक्ति (ODF) के दावे करती है. हालांकि, देश में इस मिशन की सफलता और सरकार के दावे पर विशेषज्ञों की अलग राय है.

सेंटर फ़ॉर अर्बन एंड रीजनल एक्सीलेंस (CURE) के निदेशक डॉ रेणु खोसला ने कहा, 'भारत को ODF बनाना कागजों पर अच्छा लगता है, लेकिन वास्तव में इसे करने की अधिक आवश्यकता है.'

बता दें कि CURE भारत के शहरी क्षेत्र और स्वच्छ भारत मिशन में काम करता है.

खोसला ने कहा स्वच्छ भारत मिशन (SBM) 2.0 की बहुत आवश्यकता है. यह लोगों के बीच व्यवहार में बदलाव लाएगा.' उन्होंने SBM 2.0 के तीन घटक बताते हुए व्यवहार, वित्त और पर्यावरण का जिक्र किया.

डॉ रेणु खोसला से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि अंक पाने की चाहत में शहर खुद को ODF घोषित करते हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. हमारे द्वारा किए गए अध्ययन से पता चलता है ODF का लक्ष्य अभी हासिल नहीं किया गया है.

खोसला ने कहा, 'शौचालय के उपयोग को ठीक से संबोधित करने की आवश्यकता है. सामुदायिक शौचालय को घर के शौचालय में बदल दिया जाना चाहिए.'

सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि पूरे भारत में 23 राज्यों को ODF के रूप में चिह्नित किया गया है. सरकार का लक्ष्य अक्टूबर 2019 तक ODF बनाना है. गौरतलब है कि ODF केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का एक हिस्सा है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अक्सर खुले में शौच मुक्ति (ODF) के दावे करती है. हालांकि, देश में इस मिशन की सफलता और सरकार के दावे पर विशेषज्ञों की अलग राय है.

सेंटर फ़ॉर अर्बन एंड रीजनल एक्सीलेंस (CURE) के निदेशक डॉ रेणु खोसला ने कहा, 'भारत को ODF बनाना कागजों पर अच्छा लगता है, लेकिन वास्तव में इसे करने की अधिक आवश्यकता है.'

बता दें कि CURE भारत के शहरी क्षेत्र और स्वच्छ भारत मिशन में काम करता है.

खोसला ने कहा स्वच्छ भारत मिशन (SBM) 2.0 की बहुत आवश्यकता है. यह लोगों के बीच व्यवहार में बदलाव लाएगा.' उन्होंने SBM 2.0 के तीन घटक बताते हुए व्यवहार, वित्त और पर्यावरण का जिक्र किया.

डॉ रेणु खोसला से खास बातचीत.

उन्होंने कहा कि अंक पाने की चाहत में शहर खुद को ODF घोषित करते हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. हमारे द्वारा किए गए अध्ययन से पता चलता है ODF का लक्ष्य अभी हासिल नहीं किया गया है.

खोसला ने कहा, 'शौचालय के उपयोग को ठीक से संबोधित करने की आवश्यकता है. सामुदायिक शौचालय को घर के शौचालय में बदल दिया जाना चाहिए.'

सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि पूरे भारत में 23 राज्यों को ODF के रूप में चिह्नित किया गया है. सरकार का लक्ष्य अक्टूबर 2019 तक ODF बनाना है. गौरतलब है कि ODF केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का एक हिस्सा है.

Intro:New Delhi: Against the backdrop of Government of India's claim of a successful Open Dedication Free (ODF) mission, experts working in the sector has said that India needs Swacch Bharat Mission (SBM) 2.0.


Body:"Making India ODF sounds good on papers, but in reality more needs to be done," said Dr Renu Khosla, Director, Centre for Urban and Regional Excellence (CURE).

CURE works in India's urban sector and Swacch Bharat Mission.

"Swacch Bharat Mission (SBM) 2.0 is very much required. It will bring the behavioural changes among the people," said Dr Khosla.

She said that SBM 2.0 will deal with three components that are behaviour-finance-environment.

"In their pursuit of getting marks, cities announce themselves ODF. But our study shows IDF is yet to be achieved...open hotspot are still reality," said Dr Khosla.


Conclusion:Governmnet data shows that 23 states across India have been marked as ODF. The Governmnet aims to make ODF by October 2019.

ODF is a component of Centre's Swacch Bharat Mission.

"Usage of toilets needs to be addressed properly. Community toilet should be turned into home toilet," opined Dr Khosla.

feeds slug name:

nat_sbm 2.0 required_18032019_gautam

end.
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.