नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से चौसठ कार्टून शराब जिसमें लगभग 1500 शराब की बोतल बरामद हुई है. उसके पास से गाड़ी भी बरामद हुई जिसमें यह शराब की तस्करी किया करता था
अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार
राजौरी गार्डन पुलिस के हत्थे दो शराब तस्कर आए हैं जो इलाके में अवैध रूप से शराब की तस्करी किया करते थे. दरअसल एक्साइज विभाग को एक खुफिया जानकारी मिली थी और उसके बाद एक्साइज विभाग ने राजौरी गार्डन थाना पुलिस के साथ मिलकर रिंग रोड पर जाल बिछाया और इस दौरान हर एक गाड़ी जो वहां से गुजर रही थी उसकी चेकिंग की जाने लगी. इसी दौरान एक टाटा एस छोटा हाथी जब वहां आया तो पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके ड्राइवर ने पहले दूध सप्लाई करने का काम बताया लेकिन जब पुलिस टीम ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी के पिछले हिस्से में एक कंपार्टमेंट बनाया गया था जिसमें शराब छुपाकर कर रखी गई थी.
पुलिस ने इस दौरान इस अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनका नाम सोनू और साहिल है. यह दोनों नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों काफी वक्त से अवैध शराब की सप्लाई का कारोबार करते थे.
पहले से भी दर्ज हैं मामले
पुलिस ने इनके पास से टाटा एस गाड़ी बरामद की, साथ ही इस गाड़ी से 74 कार्टून शराब बरामद हुई है. इनकी गिरफ्तारी से अवैध शराब की तस्करी का एक मामला भी सुलझाया गया है जो राजौरी गार्डन इलाके का ही हैै. फिलहाल पुलिस इनसे और पूछताछ कर रही है.