मुंबई: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद को काबू करना गृह मंत्री के तौर पर उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
गृह मंत्री ने कहा ने कहा कि 'मोदी जी ने पिछले पांच साल में जिस प्रकार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नेतृत्व किया है. उसे देखकर इस बात को लेकर कतई शक नहीं है कि इस चुनाव में हम तीन-चौथाई बहुमत से जीतेंगे.'
सिंह ने कहा कि गृह मंत्री के तौर पर उन्होंने देश के कई हिस्सों में नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद को काबू करने की दिशा में काम किया.
पढ़ें- 40 जवानों की शहादत के बाद अब तक 42 आतंकियों का सफाया, ये हमारा तरीका है : PM मोदी
उन्होंने कहा कि हम 1971 के बाद से सबसे बेहतर स्थिति में हैं, जब नक्सलियों की तुलना में सुरक्षाकर्मी अधिक मारे जाते थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि अब हालात बदल गए हैं. पहले नक्सली 126 जिलों में सक्रिय थे और अब उनकी गतिविधियां केवल छह या सात जिलों में सीमित रह गई हैं.
साथ ही उन्होनें पूर्वोत्तर में उग्रवाद को पूरी तरह से खत्म करने की आशा भी जताई.