नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक डॉक्टर ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है. जिसके बाद भारत के साथ-साथ विदेशों में भी उनके नाम का डंका बज रहा है. हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के डॉक्टर बृजपाल त्यागी की.
डॉक्टर त्यागी ने एक ऐसा फार्मूला इजाद किया है जिसके जरिए से कान के पर्दे का ऑपरेशन किया जा सकता. इस ऑपरेशन में मात्र 18 लगेंगे. इसके लिए उन्हें लंदन में सम्मानित भी किया गया है.
कान के ऑपरेशन का सस्ता फॉर्मूला
आपको बता दें गाजियाबाद और समस्त भारत में कान के ऑपरेशन के लिए पहले कान में चीरा लगाया जाता है, उसके बाद ऑपरेशन किया जाता है. लेकिन डॉक्टर साहब बृजपाल त्यागी अपने फार्मूला के ज़रिए कान में बिना चीरा लगाए ऑपरेशन करते हैं. वो कान में पर्दा बनाने का काम भी करते हैं.
हमने डॉक्टर साहब से बात की और जाना कि इस पूरे ऑपरेशन में लगभग कितना खर्चा आता है ? वह किस तरह से इस ऑपरेशन को करते हैं ?
नॉमिनल कॉस्ट में ऑपरेशन
डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने बताया कि एक कान के ऑपरेशन में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. कुछ ऐसे लोग हैं जो इस खर्चे वहन नहीं कर सकते हैं. जिस वजह से उन्हें बीमारियों से जूझना पड़ता है.
हमने इन सब चीजों को को देखते हुए अपनी तरफ से 100 लोगों का मुफ्त कानों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा है. अभी 74 ऑपरेशन कर दिए हैं. 2 से 3 दिनों में लगभग 100 ऑपरेशन पूरे कर लेंगे. वह बाद में भी इन ऑपरेशन को नॉमिनल कॉस्ट पर करेंगे.