नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कुत्ते काटने के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच सबसे गंभीर समस्या ये है कि दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉग बाइट की वैक्सीन नहीं है. खासकर लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में जहां इन दिनों वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. यानि अगर किसी मरीज को कुत्ता काट ले तो यहां से मरीज को निराश खाली हाथ लौटना होगा.
ओपीडी में पोस्टर चिपका दिया गया है. इस पोस्टर पर लिखा है कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
मरीजों को वापस लौटाया जा रहा
जानकारी के मुताबिक लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पिछले करीब एक महीने से कुत्ते काटने की वैक्सीन कम मात्रा में थी. ऐसे में लोकल बॉडी के माध्यम से मरीजों का उपचार किया जा रहा था. लेकिन अब लोकल बॉडी से भी वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.
जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को वापस लौटा दिया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि यहां पर जो मरीज आते हैं उनको दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. जिससे कि वह अपना उपचार करा सकें.
क्या कहते हैं डॉक्टर
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जानवरों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर अरविंद मोहन ने बताया कि इससे पहले रोजाना 250 मरीज आते थे. लेकिन सीजन होने के चलते अब ये आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया था. हम लगातार ट्रीटमेंट लोगों को दे रहे थे लेकिन अब दवाई न होने की वजह से यहां दिक्कतें आ रही हैं. इसलिए दूसरे अस्पतालों को रेफर किया जा रहा है.