नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली सहकार भारती दिल्ली, आईपैक्स सोसायटीज महासंघ लि. द्वारा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष सहकारिता शिरोमणि दिलीप भाई संघाणी का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान दिल्ली की विभिन्न सहकारी संस्थाओं और फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए.
विश्व में सहकारिता को मिलेगा एक नया आयाम
सहकार भारती दिल्ली के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने दलीप भाई संघाणी जी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि दिलीप भाई संघाणी का देश की सर्वोच्च सहकारी संस्था का अध्यक्ष बनना ना केवल उनके लिए बल्कि हम सबके लिए गौरव की बात है और हम अपेक्षा करते हैं कि उनके नेतृत्व में ना केवल भारत में अपितु संपूर्ण विश्व में सहकारिता को एक नया आयाम प्राप्त होगा.
सहकारी संस्थाओं में कम हो सरकारी हस्तक्षेप
सोसायटीज महासंघ के प्रधान सुरेश बिंदल ने विचार रखते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि दिलीप भाई संघाणी जी के अध्यक्ष बनने के बाद सारी संस्थाओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. सहकारिता एक ऐसा अर्थिक क्षेत्र है, जिसके माध्यम से हम देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकते हैं. सहकारी संस्थाओं में सरकारी हस्तक्षेप कम से कम होना चाहिए.
होगा सबका साथ सबका विकास
सहकारिता शिरोमणि दिलीप भाई संघाणी ने सहकारी संस्थाओं में खुली सदस्यता प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सबका साथ सबका विकास का जो संदेश दिया गया है और उसी अनुसार सहकारिता क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव और राजनीतिक द्वेष के सभी को सहकारिता के विकास के लिए समान रूप से अवसर प्रदान किए जाएंगे और बिना किसी भेदभाव के सभी सहकारी संस्थाओं को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की सभी योजनाओं और कार्यों का लाभ समान रूप से मिलेगा.