ETV Bharat / briefs

मुंडका: डबल मर्डर में मूवी की तर्ज पर आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह - mundka double murder case update

मुंडका इलाके में हुए डबल मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मूवी की तरह प्लान बनाया था, जिससे पुलिस उस तक न पहुंच सके.

Mundka double murder accused of misleading police on the lines of a movie
Double murder case
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: मुंडका थाना इलाके में हुए डबल मर्डर में एक और खुलासा हुआ है. जिसमें पुलिस को पता लगा कि राजेश और रुचि की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी श्री भगवान ने मूवी की तरह प्लान बनाया था.

मुंडका डबल मर्डर केस.
दृश्यम मूवी के तर्ज पर किया गुमराहमामले की जांच में जुटी पुलिस सूत्रों की माने तो श्री भगवान ने वारदात को पेशेवर अपराधी की तरह अंजाम दिया. जिसके बाद उसने पुलिस को दृश्यम मूवी की तर्ज पर गुमराह किया. आरोपी श्री भगवान ने छोटे भाई राजेश और उसकी पत्नी रुचि की हत्या करने के बाद, रात के समय अपने ड्राइवर को फोन कर टेंपो मंगवाया. जिसके बाद उसने दोनों शवों को टेंपो में भरकर रोहतक में अलग-अलग जगह ठिकाने लगाया. पत्थर के नीचे रखा था मोबाइलइसी बीच आरोपी श्री भगवान ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल मुंडका इलाके में चालू छोड़कर एक पत्थर के नीचे रख दिया था. जिसकी वजह से टेक्निकल सर्विलांस में भी पुलिस को आरोपी की लोकेशन रोहतक की मिली ही नहीं.

नई दिल्ली: मुंडका थाना इलाके में हुए डबल मर्डर में एक और खुलासा हुआ है. जिसमें पुलिस को पता लगा कि राजेश और रुचि की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी श्री भगवान ने मूवी की तरह प्लान बनाया था.

मुंडका डबल मर्डर केस.
दृश्यम मूवी के तर्ज पर किया गुमराहमामले की जांच में जुटी पुलिस सूत्रों की माने तो श्री भगवान ने वारदात को पेशेवर अपराधी की तरह अंजाम दिया. जिसके बाद उसने पुलिस को दृश्यम मूवी की तर्ज पर गुमराह किया. आरोपी श्री भगवान ने छोटे भाई राजेश और उसकी पत्नी रुचि की हत्या करने के बाद, रात के समय अपने ड्राइवर को फोन कर टेंपो मंगवाया. जिसके बाद उसने दोनों शवों को टेंपो में भरकर रोहतक में अलग-अलग जगह ठिकाने लगाया. पत्थर के नीचे रखा था मोबाइलइसी बीच आरोपी श्री भगवान ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल मुंडका इलाके में चालू छोड़कर एक पत्थर के नीचे रख दिया था. जिसकी वजह से टेक्निकल सर्विलांस में भी पुलिस को आरोपी की लोकेशन रोहतक की मिली ही नहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.