नई दिल्ली: 27 मामलों में वांटेड एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान दानिश उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. यह मेरठ, यूपी का रहने वाला है.
इसके ऊपर 20,000 का दिल्ली पुलिस द्वारा इनाम भी था. यह ठक-ठक गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जो लोगों का माइंड डायवर्ट करके वारदात करता थe. यह गैंग दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों की गाड़ियों से बैग, लैपटॉप महंगे मोबाइल चोरी करके फरार हो जाता था.
डीसीपी के भीष्म सिंह के अनुसार एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा, सब इंस्पेक्टर हर बर मनोज लेडी एसआई मंजू बाला, एएसआई जेपी, हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर और कॉन्स्टेबल सत्यवान की टीम ने इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करके इसे ट्रेप करके गिरफ्तार किया. और इसके पास से पुलिस टीम ने सात मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद किया है.
100 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि यह मास्टरमाइंड अब तक 100 से ज्यादा वारदात को अपने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है. बाकी पुलिस टीम और इससे पूछताछ कर रही है, जिससे इसके गैंग के और साथियों के बारे में और की गई वारदात के बारे में पता चल सके.