ETV Bharat / briefs

कटरा में मिला 81एमएम का मोर्टार शेल, पुलिस BDS टीम ने किया निष्क्रिय - katra police

जम्मू एवं कश्मीर के कटड़ा के साथ लगते गांव आरली के कालशा खड्ड में रविवार को मोर्टार शेल मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस जिंदा मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया.

मोर्टार शेल की तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 6:03 PM IST

जम्मू: कटड़ा के गांव आरली के कालशा खड्ड में रविवार को एक मोर्टार शेल मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया. दरअसल, काम को जा रहे कुछ ग्रामीणों ने मोर्टार शेल को देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

देखें वीडियो.

एसडीपीओ कटड़ा विवेक शेखर तथा एसएचओ प्रदीप गुप्ता के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और इस मोर्टार शेल की जांच की. इसी बीच पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और इस मोटार्र शेल को निष्क्रिय किया. हालांकि 81 एमएम का यह मोर्टार शेल देखने में तो पुराना लग रहा था पर ग्रामीण इस बात को लेकर दहशत में आ गए की कैसे यह जिंदा मोर्टार शेल उनके गांव पहुंच गया.

मोर्टार शेल की तस्वीर.
मोर्टार शेल की तस्वीर.

गनीमत यह रही कि पुलिस को इसकी जानकारी समय पर मिल गई. अगर कोई ग्रामीण इस मोर्टार शेल को अपने साथ ले जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार कुछ वर्ष पहले इस एरिया में सेना का आना जाना लगा रहता था हो सकता है कि यह पुराना मोर्टार शेल बीते वर्षों का हो अलबत्ता समय रहते इस को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जम्मू: कटड़ा के गांव आरली के कालशा खड्ड में रविवार को एक मोर्टार शेल मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया. दरअसल, काम को जा रहे कुछ ग्रामीणों ने मोर्टार शेल को देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.

देखें वीडियो.

एसडीपीओ कटड़ा विवेक शेखर तथा एसएचओ प्रदीप गुप्ता के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और इस मोर्टार शेल की जांच की. इसी बीच पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और इस मोटार्र शेल को निष्क्रिय किया. हालांकि 81 एमएम का यह मोर्टार शेल देखने में तो पुराना लग रहा था पर ग्रामीण इस बात को लेकर दहशत में आ गए की कैसे यह जिंदा मोर्टार शेल उनके गांव पहुंच गया.

मोर्टार शेल की तस्वीर.
मोर्टार शेल की तस्वीर.

गनीमत यह रही कि पुलिस को इसकी जानकारी समय पर मिल गई. अगर कोई ग्रामीण इस मोर्टार शेल को अपने साथ ले जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार कुछ वर्ष पहले इस एरिया में सेना का आना जाना लगा रहता था हो सकता है कि यह पुराना मोर्टार शेल बीते वर्षों का हो अलबत्ता समय रहते इस को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.



---------- Forwarded message ---------
From: JK Desk <jkdesk@etvbharat.com>
Date: Sun, Mar 17, 2019 at 2:35 PM
Subject: Fwd: Live motrar shel has been recovered by the Katra Police in kaalsha khadd near aarli village.Later on BDS team of police difused the motrar shell
To: Urdu Desk <urdudesk@etvbharat.com>


Ashish dutt
Stringer
Udhampur

---------- Forwarded message ---------
From: Ashish Dutt <ashish.dutt@etvbharat.com>
Date: Sun, 17 Mar 2019, 2:32 pm
Subject: Live motrar shel has been recovered by the Katra Police in kaalsha khadd near aarli village.Later on BDS team of police difused the motrar shell
To: J & K Desk <jkdesk@etvbharat.com>


कटरा में मिला 81एम एम का शेल (बम)


आज कटरा के आरली गांव में एक पुराना शेल मिला जो कि गांव  की झाड़ियो में पड़ा हुआ था वही मौके पर पुलिस पहुंची अपने बम सकॉर्ड के साथ और उसको बहा पर नष्ट किया गया
यह गांव कटरा रेलवे स्टेशन के नजदीक है और वही पूरे इलाके में सर्च आपरेशन ब शुरू किया गया है।
बता दें कि कटरा शहर एक ऐसा शहर है जहां माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पूरे दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इस तरह से इस  जिदा मोर्टार बम
का  मिलना  सुरक्षा के हिसाब से चिंता का विषय है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.