जम्मू: कटड़ा के गांव आरली के कालशा खड्ड में रविवार को एक मोर्टार शेल मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया. दरअसल, काम को जा रहे कुछ ग्रामीणों ने मोर्टार शेल को देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
एसडीपीओ कटड़ा विवेक शेखर तथा एसएचओ प्रदीप गुप्ता के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और इस मोर्टार शेल की जांच की. इसी बीच पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और इस मोटार्र शेल को निष्क्रिय किया. हालांकि 81 एमएम का यह मोर्टार शेल देखने में तो पुराना लग रहा था पर ग्रामीण इस बात को लेकर दहशत में आ गए की कैसे यह जिंदा मोर्टार शेल उनके गांव पहुंच गया.
गनीमत यह रही कि पुलिस को इसकी जानकारी समय पर मिल गई. अगर कोई ग्रामीण इस मोर्टार शेल को अपने साथ ले जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार कुछ वर्ष पहले इस एरिया में सेना का आना जाना लगा रहता था हो सकता है कि यह पुराना मोर्टार शेल बीते वर्षों का हो अलबत्ता समय रहते इस को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.