ETV Bharat / briefs

किराड़ी में ड्राइवरों की हड़ताल से पानी न मिलने से स्थानीय लोग परेशान - Water issue in kirari due jal board drivers protest

दिल्ली जल बोर्ड के ड्राइवरों की हड़ताल के चलते किराड़ी विधानसभा में पानी की समस्या आ रही है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी की समस्या
Water problem
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के ड्राइवरों को 2 महीने की सैलरी नहीं मिली जिसकी वजह से ड्राइवर हड़ताल पर बैठे हैं. जिसकी वजह से किराड़ी के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. क्षेत्र में टैंकर के द्वारा पानी सप्लाई ना होने की वजह से, समर्सिबल का पानी लोग पीने को मजबूर हैं, किराड़ी विधानसभा में सप्लाई का पानी हफ्ते में 2 दिन ही आता है. कहीं गंदा पानी आता है तो कहीं पानी आता ही नहीं है. जल बोर्ड और ड्राइवरों की तकरार की वजह से जनता प्यासी मर रही ही, जल बोर्ड के ड्राइवरों की मांग है कि 2 महीने की सैलरी हमें दे, तभी हम कॉलोनी में पानी लेकर जाएंगे.

किराड़ी में पानी की समस्या.

7 लाख आबादी पर पानी का संकट

किराड़ी विधानसभा में 106 कॉलोनियां हैं और किराड़ी विधानसभा की आबादी लगभग 7 लाख के आसपास है. किराड़ी में दो पानी की टंकी है एक मुबारकपुर में और एक किराड़ी गांव में. इन 2 टंकियों से पानी की पूर्ति नहीं हो पाती, जिसके कारण अवंतिका टंकी और बुध विहार की टंकी से भी पानी किराड़ी में आता है, अगर बात करें किराड़ी की तो 27 टैंकर पर 243 चक्कर है, अब एक टैंकर पर 80 कैन के आसपास पानी का भरा जाता है.

सैलरी की मांग

बूस्टर पंम्पिंग स्टेशन रोहिणी सेक्टर 23 पर टैंकर ड्राइवर ने कहा हमें 2 महीने की सैलरी नहीं मिली, मकान मालिक किराए मांग रहा है, घर में खाने को नहीं है, राशन वाले ने राशन देने को मना कर दिया, 2 महीने से हम इतने परेशान हैं, जल बोर्ड का कोई भी अधिकारी 4 दिनों में कोई हमसे बात करने नहीं आया, हम सभी ड्राइवरों की और हेल्परो की जब तक सैलरी नहीं मिलेगी तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के ड्राइवरों को 2 महीने की सैलरी नहीं मिली जिसकी वजह से ड्राइवर हड़ताल पर बैठे हैं. जिसकी वजह से किराड़ी के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. क्षेत्र में टैंकर के द्वारा पानी सप्लाई ना होने की वजह से, समर्सिबल का पानी लोग पीने को मजबूर हैं, किराड़ी विधानसभा में सप्लाई का पानी हफ्ते में 2 दिन ही आता है. कहीं गंदा पानी आता है तो कहीं पानी आता ही नहीं है. जल बोर्ड और ड्राइवरों की तकरार की वजह से जनता प्यासी मर रही ही, जल बोर्ड के ड्राइवरों की मांग है कि 2 महीने की सैलरी हमें दे, तभी हम कॉलोनी में पानी लेकर जाएंगे.

किराड़ी में पानी की समस्या.

7 लाख आबादी पर पानी का संकट

किराड़ी विधानसभा में 106 कॉलोनियां हैं और किराड़ी विधानसभा की आबादी लगभग 7 लाख के आसपास है. किराड़ी में दो पानी की टंकी है एक मुबारकपुर में और एक किराड़ी गांव में. इन 2 टंकियों से पानी की पूर्ति नहीं हो पाती, जिसके कारण अवंतिका टंकी और बुध विहार की टंकी से भी पानी किराड़ी में आता है, अगर बात करें किराड़ी की तो 27 टैंकर पर 243 चक्कर है, अब एक टैंकर पर 80 कैन के आसपास पानी का भरा जाता है.

सैलरी की मांग

बूस्टर पंम्पिंग स्टेशन रोहिणी सेक्टर 23 पर टैंकर ड्राइवर ने कहा हमें 2 महीने की सैलरी नहीं मिली, मकान मालिक किराए मांग रहा है, घर में खाने को नहीं है, राशन वाले ने राशन देने को मना कर दिया, 2 महीने से हम इतने परेशान हैं, जल बोर्ड का कोई भी अधिकारी 4 दिनों में कोई हमसे बात करने नहीं आया, हम सभी ड्राइवरों की और हेल्परो की जब तक सैलरी नहीं मिलेगी तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.